Nokia 6.1 की कीमत में एक बार फिर हुई कटौती, Rs 6,999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध

Nokia 6.1 की कीमत में एक बार फिर से कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल Rs 16999 की कीमत में लॉन्च किया गया था।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sat, 06 Jul 2019 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 08:23 AM (IST)
Nokia 6.1 की कीमत में एक बार फिर हुई कटौती, Rs 6,999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध
Nokia 6.1 की कीमत में एक बार फिर हुई कटौती, Rs 6,999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global के पिछले साल लॉन्च हुए मिड रेंज के स्मार्टफोन Nokia 6.1 की कीमत में एक बार फिर से कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल Rs 16,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब यह स्मार्टफोन Rs 6,999 की कीमत में उपलब्ध है। अगर कुल कटौती को देखें तो लॉन्च से अब तक इस स्मार्टफोन की कीमत में Rs 10,000 की कटौती की गई है। इस कटौती से पहले यह स्मार्टफोन Rs 8,999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध था।

Nokia 6.1 भारत में पिछले साल दो स्टोरेज वेरिएंट 3GB + 32GB और 4GB + 64GB में लॉन्च किया गया था। इस कटौती से पहले इसका 3GB + 32GB वेरिएंट Rs 8,999 की कीमत में मिल रहा था जबकि, इसका 4GB + 64GB Rs 10,999 की कीमत में उपलब्ध था। इसके बेस वेरिएंट की कीमत में Rs 2,000 की कटौती की गई है। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत में भी Rs 1,000 की कटौती की गई है और अब यह Rs 9,999 की कीमत में उपलब्ध है। हालांकि, HMD Global ने फिलहाल इसकी कीमत में कटौती को आधिकारिक रूप से अपडेट नहीं किया है।

Nokia 6.1 के फीचर्स की बात करे तो इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1080X1920 दिया गया है। फोन में IPS डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो कि 16:9 आसपेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैक में एलईडी फ्लैश और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन स्टॉक एंड्रॉइड के साथ आता है। इसमें एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी