Nokia 5.1 Plus को मिला एंड्राइड 10 अपडेट, मिलेंगे कई खास फीचर्स

अब तक Nokia के लगभग 15 स्मार्टफोन को एंड्राइड 10 अपडेट प्राप्त हो चुका है और अब इस लिस्ट में एक नया स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus भी शामिल हो गया है (फोटो साभार Nokia)

By Renu YadavEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 09:12 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 09:12 AM (IST)
Nokia 5.1 Plus को मिला एंड्राइड 10 अपडेट, मिलेंगे कई खास फीचर्स
Nokia 5.1 Plus को मिला एंड्राइड 10 अपडेट, मिलेंगे कई खास फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus का एंड्राइड 10 अपडेट देने की घोषणा कर दी है। इस अपडेट के बाद स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स ऐड हो जाएंगे। बता दें कि Nokia 5.1 Plus कंपनी का पहला स्मार्टफोन नहीं है जिसे एंड्राइड 10 अपडेट प्राप्त हुआ हो। कंपनी अभी तक 15 स्मार्टफोन के लिए इस अपडेट को रोलआउट कर चुकी है। 

इन स्मार्टफोन को मिला एंड्राइड 10 अपडेट

Nokia 5.1 Plus से पहले Nokia 3.1 Plus, Nokia 9 PureView, Nokia 6.2,  Nokia 8 Sirocco, Nokia 8.1, Nokia 7.2, Nokia 7 Plus, Nokia 6.1, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 4.2, Nokia 2.2, Nokia 3.2 और Nokia 2.3 को भी एंड्राइड 10 अपडेट प्राप्त हो चुका है। नए अपडेट के साथ ही स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स ऐड हो जाते हैं जो ​कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। 

एंड्राइड 10 अपडेट के बाद Nokia 5.1 Plus को मिलेंगे ये फीचर्स

Nokia 5.1 Plus को एंड्राइड 10 अपडेट मिलने के बाद यूजर्स इसमें कई नए फीचर्स की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जो कि यूजर्स को एक्सपीरियंस को पहले की तुलना में काफी बेहतर और खास बनाएंगे। 

जेस्चर नेविगेशन: एंड्राइड 10 अपडेट के बाद Nokia 5.1 Plus में जेस्चर नेविगेशन उपलब्ध होगा। इसके बाद यूजर्स केवल उंगलियों की मदद से स्मार्टफोन को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। 

स्मार्ट रिप्लाई: इस फीचर का उपयोग करके मैसेज बॉक्स को ओपन किए बिना केवल नोटिफिकेशन के जरिए ही रिप्लाई किया जा सकता है।

प्राइवेसी कंट्रोल: यूजर्स को अक्सर स्मार्टफोन में अपने पर्सनल डाटा को सेफ करने की चिंता रहती है। ऐसे में प्राइवेसी कंट्रोल आपके काम आएगा। इसमें आप अपने पर्सनल डाटा को एक जगह एक साथ सुरक्षित रखकर कंट्रोल कर सकते हैं। 

फोकस मोड: यह फीचर भी काफी उपयोगी है। इसमें जब आपको किसी महत्वपूर्ण चीज पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता हो, तो डिस्ट्रेक्ट करने वाले ऐप्स को ब्लॉक कर कर सकते हैं

फैमिली लिंक: यह डिजिटल Wellbeing सेटिंग्स का हिस्सा है और यह पेरेंट्स को पूरे परिवार के लिए डिजिटल ग्राउंड नियम निर्धारित करने में मदद करता है। 

chat bot
आपका साथी