Nokia 2.3 तीन कलर वेरिएंट में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

Nokia 2.2 के बाद कंपनी Nokia 2.3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी जो कि कंपनी का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन है...

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 05:38 PM (IST)
Nokia 2.3 तीन कलर वेरिएंट में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स
Nokia 2.3 तीन कलर वेरिएंट में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने इस साल जून में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia 2.2 को लॉन्च किया था। इस एंड्राइड वन आधारित स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 6,499 रुपये है। वहीं अब खबर है कि कंपनी ने जल्द ही Nokia 2.2 का अपग्रेड वर्जन Nokia 2.3 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा Nokia 2.2 के साथ ही Nokia 5.2 और Nokia 8.2 को भी पेश कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि तीनों स्मार्टफोन एक साथ बाजार में दस्तक दे सकते हैं।

NokiaPowerUser की रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 2.2 तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Sand, Cyan Green और Charcoal कलर शामिल हैं। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इस स्मार्टफोन को जर्मनी की एक डिस्ट्रीब्यूटर साइट पर स्पॉट किया गया है। जहां यह फोन मॉडल नंबर TA-1206 के साथ लिस्टेड है। हालांकि इसके अलावा फोन के किसी फीचर की जानकारी नहीं दी गई है। 

Nokia 2.3 कंपनी द्वारा इस साल लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Nokia 2.2 का ही अपग्रेड वर्जन होगा, जिसमें कई नए फीचर्स की सुविधा दी जा सकती है। वहीं Nokia 2.2 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें waterdrop notch के साथ 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ल दिया गया है। यह फोन Helio A22 quad-core प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं इस ए्रंट्री लेवल स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएच की बैटरी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में ब्लूटूथ, 4.0 और वाईफाई की सुविधा दी गई है।

chat bot
आपका साथी