Lenovo P2 स्मार्टफोन 11 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, 5100 एमएएच के साथ पावरबैंक की तरह करेगा काम

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो 11 जनवरी को अपना नया हैंडसेट Lenovo P2 भारत में लॉन्च करने जा रहा है

By MMI TeamEdited By: Publish:Mon, 09 Jan 2017 01:30 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jan 2017 01:34 PM (IST)
Lenovo P2 स्मार्टफोन 11 जनवरी को भारत में होगा लॉन्च, 5100 एमएएच के साथ पावरबैंक की तरह करेगा काम

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो 11 जनवरी को अपना नया हैंडसेट Lenovo P2 भारत में लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर फोन से संबंधित एक बैनर भी बनाया गया है। खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 18,500 रुपये हो सकती है। यह फोन सबसे पहले IFA 2016 में पेश किया गया था।

Lenovo P2 की खासियत:

इस फोन की खासियत इसकी दमदार बैटरी है। इसमें 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ऑन द गो चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसे पावरबैंक के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

लेनोवो पी2 के फीचर्स:

यह फोन पी1 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट है। फोन में 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम सै लैस है। इसमें 64 जीबी स्टोरज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी भारत में कौन-सा वेरिएंट लॉन्च करेगी।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो को सपोर्ट करता है।

chat bot
आपका साथी