लेनोवो ला सकता है लॉलीपॉप एंड्रायड से लैस 'वाइब एक्स2 स्मार्टफोन'

कुछ ही दिनों में बर्लिन में शुरू होने वाले टेक समारोह 'आइएफए' में लेनोवो द्वारा कुछ खास खबर मिल सकती है। कहा जा रहा है कि लेनोवो द्वारा 4 सितंबर को वाइब एक्स2 स्मार्टफोन लांच किया जाएगा जिसमें लेटेस्ट तकनीक का एंड्रायड शामिल होगा। लॉलीपॉप की तस्वीर दर्शाते हुए लेनोवो द्वारा निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। जल्द ही आने वाले

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 06:34 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 06:34 PM (IST)
लेनोवो ला सकता है लॉलीपॉप एंड्रायड से लैस 'वाइब एक्स2 स्मार्टफोन'

नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में बर्लिन में शुरू होने वाले टेक समारोह 'आइएफए' में लेनोवो द्वारा कुछ खास खबर मिल सकती है। कहा जा रहा है कि लेनोवो द्वारा 4 सितंबर को वाइब एक्स2 स्मार्टफोन लांच किया जाएगा जिसमें लेटेस्ट तकनीक का एंड्रायड शामिल होगा।

लॉलीपॉप की तस्वीर दर्शाते हुए लेनोवो द्वारा निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। जल्द ही आने वाले वाइब एक्स2 में एंड्रायड एल के होने की संभावना है। फिलहाल आने वाले स्मार्टफोन के संबंध में विशेषताओं पर विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं।

सूचना के अनुसार वाइब एक्स2 में 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 2.2 गीगा हर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा व 32जीबी इंटरनल मेमोरी मौजूद होगी।

इसके अलावा यह संभावित है कि वाइब एक्स2 इससे पहले वाले स्मार्टफोन वाइब एक्स जैसी विशेषताओं के साथ मार्केट में आएगा बस अंतर केवल उच्च प्रोसेसर होगा। माइक्रोमैक्स द्वारा वाइब एक्स पिछले साल दिसंबर के महीने में लांच किया गया था और फिलहाल इसकी कीमत घटकर 22,999 रुपये कर दी गई है।

माइक्रोमैक्स द्वारा वाइब एक्स2 के लांच करने की बात के साथ ही यह साफ हो गया है कि जल्द हे आने वाले एंड्रायड एल का नाम लॉलीपॉप रखा गया है।

chat bot
आपका साथी