जोला ला रहा है 'सेलफिश' ओएस से चलने वाला स्मार्टफोन

पिछले काफी समय से किसी भी सूचना के ना आने के बाद अब आखिरकार फिनलैंड की स्मार्टफोन कंपनी ने अपने भारत आने की तारीख घोषित कर दी है। सूचना के अनुसार सितंबर महीने की 23 तारीख को कंपनी द्वारा भारत में पहला सेलफिश ओपरेटिंग सिस्टम (ओएस) वाला स्मार्टफोन लांच किया जाएगा। पूर्व नोकिया कर्मचारियों द्वारा चलाई जा

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 08:27 PM (IST)
जोला ला रहा है 'सेलफिश' ओएस से चलने वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली। पिछले काफी समय से किसी भी सूचना के ना आने के बाद अब आखिरकार फिनलैंड की स्मार्टफोन कंपनी ने अपने भारत आने की तारीख घोषित कर दी है। सूचना के अनुसार सितंबर महीने की 23 तारीख को कंपनी द्वारा भारत में पहला सेलफिश ओपरेटिंग सिस्टम (ओएस) वाला स्मार्टफोन लांच किया जाएगा।

पूर्व नोकिया कर्मचारियों द्वारा चलाई जा रही इस कंपनी के समारोह के लिए निमंत्रण भेजे जा रहे हैं जिसमें आने वाले नए स्मार्टफोन का केवल ऑनलाइन रिटेल स्टोर स्नैपडील पर ही उपलब्ध कराने का जिक्र किया गया है। कंपनी द्वारा इस बात की घोषणा इससे पहले जुलाई के महीने में भी की गई थी।

भारत में आने वाले इस स्मार्टफोन को जोला कंपनी ने इससे पहले फिनलैंड में नवंबर में लांच किया था। फिनलैंड समेत यह स्मार्टफोन यूरोप के कई हिस्सों में 399 यूरो (तकरीबन 34,000 रुपये) की कीमत पर मिलता है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका सेलफिश ओएस है।

इसके अलावा इसमें 4.5 इंच एसट्रेड डिस्प्ले, 540X960 पिक्सल रेजोल्यूशन, 1.4 गीगा हर्ट्ज डुअल-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 1जीबी रैम व 10जीबी इंटरनल मेमोरी है। यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे, एलईडी फ्लैश व 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में पॉवर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी डाली गई है।

chat bot
आपका साथी