रिलायंस जिओ, हैप्पी न्यू ईयर ऑफर बढ़ाने से सवालों के घेरे में, ट्राई ने मांगा जवाब

दूरसंचार नियामक ट्राई ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ से फ्री ऑफर तीन महीने और बढ़ाने पर जवाब तलब किया है

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 27 Dec 2016 11:24 AM (IST) Updated:Tue, 27 Dec 2016 12:30 PM (IST)
रिलायंस जिओ, हैप्पी न्यू ईयर ऑफर बढ़ाने से सवालों के घेरे में, ट्राई ने मांगा जवाब

नई दिल्ली(जागरण ब्यूरो)। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ से फ्री ऑफर तीन महीने और बढ़ाने पर जवाब तलब किया है। ट्राई ने पत्र लिखकर जिओ से पूछा है कि मुफ्त इंटरनेट, कॉलिंग और एसएमएस सुविधा की पेशकश तीन दिसंबर के बाद आगे बढ़ाने को क्यों नहीं नियमों का उल्लंघन माना जाए। जिओ ने 90 दिनों के वेलकम ऑफर को हैपी न्यू इयर ऑफर के नाम से तीन माह के लिए (31 मार्च तक) बढ़ा दिया है। मौजूदा नियमों के मुताबिक, कोई टेलीकॉम कंपनी 90 दिन की सीमित अवधि के लिए ही मुफ्त सेवा की पेशकश कर सकती है।

जिओ ने अपने मुफ्त ऑफर के जरिये छह करोड़ से यादा ग्राहक बनाए हैं। नियामक ने कंपनी से इस ऑफर को दिसंबर तक सीमित रखने के लिए कहा था। इसके बावजूद मुकेश की कंपनी ने मुफ्त सेवा की पेशकश को आगे बढ़ा दिया है। इस ऑफर से अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में कई कंपनियों ने जिओ के खिलाफ ट्राई के पास शिकायत दर्ज करवाई है। कंपनियों का कहना है कि इस ऑफर की वजह से कॉल ड्रॉप की दिक्कत भी बढ़ी है। नियामक ने मुकेश अंबानी की कंपनी को अपने सवालों का जवाब देने के लिए पांच दिन का समय दिया है।

जानें रिलायंस जिओ के बारे में:

रिलायंस जिओ भारत में मोबाइल टेलीफोन, ब्रॉडबैण्ड सेवाएं तथा डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाली नयी कंपनी है।

chat bot
आपका साथी