चीन को पीछ छोड़ भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मार्केट, इन घरेलू ब्रांड ने जमाई धाक

चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मार्केट बन गया है। जबकि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मार्केट बन गया है। घरेलू स्मार्टवॉच ब्रांड फायर-बोल्ट और नॉइज के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टवॉच ब्रांड बनकर उभरा है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2022 10:05 AM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2022 10:05 AM (IST)
चीन को पीछ छोड़ भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मार्केट, इन घरेलू ब्रांड ने जमाई धाक
Photo Credit - Smartwatch File Photo Jagran

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक वक्त स्मार्टवॉच मार्केट में चीन का कब्जा हुआ करता था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। भारत से स्मार्टवॉच मार्केट के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने जून तिमाही में स्मार्टवॉच मार्केट में सालाना आधार पर 300 फीसद से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की है। इस तरह भारत ने स्मार्टवॉच मार्केट में चीन की धाक को पीछे छोड़ने का काम किया है।

चीन छूट गया पीछे 

चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मार्केट बन गया है। जबकि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मार्केट बन गया है। घरेलू स्मार्टवॉच ब्रांड फायर-बोल्ट और नॉइज के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टवॉच ब्रांड बनकर उभरा है।

घरेलू स्मार्टवॉच की बढ़ी डिमांड 

काउंटरपॉइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर सुजोंग लिम के मुताबिक, एंट्री लेवल ब्रांड्स ने ही भारतीय बाजार को आगे बढ़ाया है। लिम ने कहा कि जून तिमाही के दौरान भारतीय बाजार में शिपमेंट किए गए 30 फीसद मॉडल 50 डॉलर से कम में बिके। इस दौरान घरेलू ब्रांड ने यूजर्स को कम कीमत में शानदार स्मार्टवॉच उपलब्ध कराए हैं।

कम हुआ चीनी में स्मार्टवॉच का क्रेज

दूसरी ओर चीन की आर्थिक मंदी की वजह से उसके मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है। इसमें प्रमुख चीनी ब्रांड जैसे हुआवेई, इमू और अमेजफिट में साल-दर-साल हल्की ग्रोथ दर्ज की गई है। चीन जो पिछली तिमाही में दूसरे स्थान पर था, को अपने शिपमेंट में 10 फीसद की कमी के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। कोविड-19 लॉकडाउन और नकारात्मक आर्थिक विकास के कारण चीनी स्मार्टवॉच मार्केट में गिरावट दर्ज की गई है।

कौन से भारतीय ब्रांड सबसे ज्यादा बढ़े हैं?

घरेलू स्मार्टवॉच ब्रांड फायर-बोल्ट 2022 की दूसरी तिमाही में सबसे अधिक ज्यादा कमाई करने और दुनिया के चौथे और पांचवें सबसे बड़े ब्रांड थे। पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में लिस्ट में किसी भी ब्रांड का नाम नहीं था। रिपोर्ट के अनुसार, फायर-बोल्ट भारत में नंबर एक ब्रांड भी है, जबकि 298% बढ़ने के बावजूद शोर भारत में दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड था।

chat bot
आपका साथी