Huawei Y9 Prime 2019 पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ हुआ टीज, जल्द होगा लॉन्च

Huawei Y9 Prime 2019 को फिलहाल चिली साउदी अरब और केन्या में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन को भारत में Rs 16000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 04:52 PM (IST)
Huawei Y9 Prime 2019 पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ हुआ टीज, जल्द होगा लॉन्च
Huawei Y9 Prime 2019 पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ हुआ टीज, जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei Y9 Prime 2019 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन का पोस्टर टीज किया गया है। इस स्मार्टफओन को मई में ही चीन में शोकेस किया गया था। इसमें इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स को पेश किया गया था। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का पोस्टर फिलहाल स्पॉट किया गया है, Amazon की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन का टीजर उपलब्ध नहीं है।

Huawei Y9 Prime 2019 को फिलहाल चिली, साउदी अरब और केन्या में बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन को भारत में Rs 16,000 की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला पिछले सप्ताह भारत में इस रेंज में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स Realme X, Oppo K3 Pro, Redmi K20 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा। इस स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शन्स मिडनाइट ब्लैक, एमरल्ड ग्रीन और सेफायर ब्लू में लॉन्च किया जा चुका है। इसे भारत में भी इन्हीं कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Huawei Y9 Prime 2019 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2340 दिया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम EMUI 9.0 पर काम कर सकता है। फोन में किरीन 710F प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन 4GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है। वहीं. तीसरा 2 मेगापिकसल का सेंसर दिया जा सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया जा सकता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स 64GB और 128GB में आ सकता है। Huawei Y9 (2019) को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी