Huawei P30 Lite (2020) की कीमत और कलर वेरिएंट हुए लीक, जनवरी 2020 में हो सकता है लॉन्च

Huawei P30 Lite (2020) स्मार्टफोन ब्लू और ब्रीदिंग क्रिस्टल कलर वेरिएंट के साथ अगले महीने यूरिपयन मार्केट में लॉन्च हो सकता है

By Renu YadavEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 11:56 AM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 11:56 AM (IST)
Huawei P30 Lite (2020) की कीमत और कलर वेरिएंट हुए लीक, जनवरी 2020 में हो सकता है लॉन्च
Huawei P30 Lite (2020) की कीमत और कलर वेरिएंट हुए लीक, जनवरी 2020 में हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। काफी समय से आ रही खबरों के अनुसार Huawei अपनी P सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन P30 Lite (2020) पर काम कर रही है और इस स्मार्टफोन को अगले महीने यानि 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक फोन के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं अब लॉन्च से पहले इस अप​कमिंग फोन की कीमत और कलर वेरिएंट का खुलासा किया गया है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार Huawei P30 Lite (2020) अगले साल की शुरुआत में बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत 349 Euros यानि लगभग 27,500 रुपये हो सकती है। कंपनी इस फोन को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च करेगी, इसमें ब्लू और ब्रीदिंग क्रिस्टल कलर शामिल हैं। 

बता दें कि कंपनी ने अभी तक फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन सामने आ रही लीक्स के अनुसार Huawei P30 Lite (2020) जनवरी 2020 में लॉन्च हो सकता है। साथ ही यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को फिलहाल यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। 

अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार Huawei P30 Lite (2020) स्मार्टफोन में 6.15 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2312  x 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। फोन में 4GB/6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी उपलब्ध होगी। इसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट से 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। 

फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है जो कि रियर पैनल में मौजूद होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध होगा। फोन में 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Huawei P30 Lite में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,340एमएएच की बैटरी दी जाएगी। 

chat bot
आपका साथी