Huawei Band 6 की पहली सेल आज से शुरू, मुफ्त मिल रहा 1,990 रुपये वाला Huawei Mini ब्लूटूथ स्पीकर

Huawei band 6 की खरीद पर मुफ्त में 1990 रुपये वाले Huawei Mini ब्लूटूथ स्मार्ट स्पीकर दिया जा रहा है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा। Huawei Band 6 फिटनेस बैंड चार कलर ऑप्शन Black Sakura Pink Amber Sunrise और Forest Green में आएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 10:23 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 10:23 AM (IST)
Huawei Band 6 की पहली सेल आज से शुरू, मुफ्त मिल रहा 1,990 रुपये वाला Huawei Mini ब्लूटूथ स्पीकर
यह Huawei Band 6 की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Huawei Band 6 की बिक्री आज यानी 12 जुलाई से शुरू हो रही है। Huawei Band 6 फिटनेस बैंड चार कलर ऑप्शन Black Sakura Pink Amber Sunrise और Forest Green में आएगा। Huawei Band 6 को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India से खरीदा जा सकेगा। Huawei Band 6 की कीमत 4,490 रुपये है। सेल में Huawei band 6 की खरीद पर मुफ्त में 1,990 रुपये वाले Huawei Mini ब्लूटूथ स्मार्ट स्पीकर दिया जा रहा है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा। Huawei Band 6 फिटनेस बैंड चार कलर ऑप्शन Black, Sakura Pink, Amber Sunrise और Forest Green में आएगा।

Huawei Band 6 के स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Band 6 को 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है। इसे 5 मिनट की चार्जिंग में दो दिनों तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह कंपनी का पहला स्मार्ट बैंड है, जिसमें 1.47 इंच एमोलेड फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। Huawei Band 6 का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 64 फीसदी है। स्क्रीन रेजोल्यूशन 194/368 पिक्सल है। फिटनेस बैंड Huawei TrueSeen TM 4.0 बेस्ड होगा। यह पावर सेविंग एल्गोरिदम के साथ आएगा। इसमें ऑल डे SpO2 मॉनिटरिंग फीचर दिया गया है। अन्य फीचर्स के तौर पर हर्ट रेट, स्पीड और स्ट्रेस मॉनिटरिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही हर्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग का सपोर्ट दिया गया है। Huawei Band 6 से हाई और लो ब्लड प्रेशर को मापा जा सकेगा। 

मिलेंगे 96 वर्क मोड

Huaweri Band 6 को 96 वर्किंग मोड मिलेंगे। साथ ही 11 प्रोफेशनल मोड दिये जाएंगे। इमसें इनडोर और आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, रोप स्किपिंग शामिल हैं। Huaweri Band 6 में 85 कस्टम मोड मिलेंगे। इमसें फिटनेस बॉल गेम्स दिये गये हैं। साथ ही इसमें कई तरह के अन्य वर्कआउट ट्रैकिंग मोड दिये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी