फ्लाइट और होटल बुकिंग पर मिल रहा 5000 रुपये तक का कैशबैक, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

इस पोस्ट में हम आपको मेक माय ट्रिप के ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 26 Jul 2017 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jul 2017 05:30 PM (IST)
फ्लाइट और होटल बुकिंग पर मिल रहा 5000 रुपये तक का कैशबैक, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
फ्लाइट और होटल बुकिंग पर मिल रहा 5000 रुपये तक का कैशबैक, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स को मेक माय ट्रिप से ऑनलाइन टिकट बुक करने पर उन्हें भारी छूट दी जाएगी। यह डिस्काउंट तभी दिया जाएगा जब यूजर makemytrip.com की वेबसाइट या एप के जरिए टिकट और होटल बुक करेंगे। SBI ने बताया है कि यह ऑफर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक दिया जाएगा।

क्या है ऑफर?

1- इस ऑफर के तहत यूजर्स को एक लाख रुपये या उससे ज्यादा की इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यह यूजर के खाते में तुरंत ही क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर टिकट बुक 35,000 रुपये से लेकर 99,999 रुपये के बीच हुआ है तो 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, अगर 20,000 रुपये से लेकर 34,999 रुपये तक का टिकट बुक हुआ है तो 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यूजर को फ्लाइट बुक करते समय SBIIF कोड भरना होगा। इसी से ही कैशबैक की सुविधा दी जाएगी।

2- अगर डोमेस्टिक टिकट की बात करें तो 6,000 रुपये या उससे ऊपर का टिकट बुक करने पर यूजर को कैशबैक (एप से 800 रुपये का और वेबसाइट से 500 रुपये का) दिया जाएगा। साथ ही 3,500 रुपये से 5,999 रुपये के बीच का एप से टिकट बुक करने पर 500 रुपये और वेबसाइट से बुक करने पर 250 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसी तरह 1,500 रुपये से लेकर 3,499 रुपये का टिकट बुक करने पर भी कैशबैक (एप से 200 रुपये का और वेबसाइट से 150 रुपये का) दिया जाएगा। ये ऑफर सभी डोमेस्किट फ्लाइट की बुकिंग के लिए पर वैध है। इसके लिए SBIDFL कोड भरना होगा।

3- फ्लाइट टिकट बुकिंग के अलावा मेक माय ट्रिप से बस टिकट बुक करने पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को अधिकतम 100 रुपये की छूट दी जाएगी। इसके लिए बुकिंग करते समय SBIBUS कोड भरना होगा। वहीं, 7,500 रुपये तक के होटल बुकिंग पर 30 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके लिए SBIHOT कोड भरना होगा। यह ऑफर घरेलू स्तर के लिए है। वहीं, इंटरनेशनल होटल के लिए 20 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Kaspersky लैब ने दुनियाभर में लॉन्च किया फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर

GST का स्मार्टफोन डिमांड पर नहीं पड़ेगा असर, बनी रहेगी तेज मांग

रिलायंस जियो की फ्री सर्विस के लिए भी आपको खर्च करने होंगे पैसे, जानिए 

chat bot
आपका साथी