Mac के लैपटॉप्स पर इन तरीकों से मिलेगा 16,000 रुपये तक का कैशबैक

मैक लैपटॉप पर ई-कॉमर्स कंपनी India Store कई आकर्षक कैशबैक दे रही है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 12:04 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 03:36 PM (IST)
Mac के लैपटॉप्स पर इन तरीकों से मिलेगा 16,000 रुपये तक का कैशबैक
Mac के लैपटॉप्स पर इन तरीकों से मिलेगा 16,000 रुपये तक का कैशबैक

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मैक लैपटॉप को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल ई-कॉमर्स कंपनी India Store, मैक लैपटॉप पर आकर्षक कैशबैक दे रही है। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए अतिरिक्त कैशबैक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

मैक खरीदने पर मिलेगा कैशबैक

अगर आप www.indiaistore.com से मैक के लैपटॉप्स खरीदते हैं, तो कंपनी आपको कैशबैक ऑफर दे रही है। पहली बार इस वेबसाइट पर खरीदारी करने वाले यूजर्स को मैक पर 10,000 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा ह। जबकि स्टूडेंट को Macbook Pro पर 16,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

क्या करना होगा?

मैक के लैपटॉप्स पर कैशबैक पाने के लिए आपको ICICI और Citibank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा। इसके अलावा आप EMI का भी फायदा उठा सकते हैं।

कैसे मिलेगा कैशबैक?

अगर आप www.indiaistore.com से MacBook Pro, MacBook, MacBook Air और iMac खरीदते हैं और इसका भुगतान Citibank या ICICI क्रेडिट कार्ड से करते हैं, तो 120 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में कैशबैक आ जाएगा। इन दोनों बैंकों के कार्ड पर आप 1 लाख से अंदर आने वाले मैक प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।

छात्रों के लिए ये है स्पेशन ऑफर

Citibank और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर छात्रों को विशेश ऑफर मिलता है इसमें, MacBook Pro पर 16,000 रुपये का कैशबैक MacBook पर 9,000 रुपये का कैशबैक Mac Mini पर 5,900 रुपये का कैशबैक iMac पर 13,700 रुपये का कैशबैक iPad Pro पर 7,400 रुपए का कैशबैक

6GB तक की RAM वाले इन 3 Laptop में मिलती है सबसे तेज स्पीड

Micromax Alpha LI351568W

लैपटॉप 15.6 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसका वजन 2.1 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 37.4 x 25.9 x 24.7 सेंटीमीटर है। इसमें आपको 6GB की रैम और 500GB की स्टोरेज मिलती है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर काम करता है। इसको पावर मिलती है इसमें लगे 5th जेनरेशन इंटेल Core i3-5005U प्रोसेसर से। डिजाइनिंग और हाई ग्राफिक्स गेम के लिए इसमें एचडी ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। लैपटॉप में 2 लिथियम ऑयन सेल लगी है। इसे आप ऑन लाइन 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Lenovo Ideapad 110 (80T70015IH)

लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। डिवाइस 2.2 किलोग्राम भारी है। पावर के लिए इसमें 1.6 Ghz Pentium क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 4GBकी रैम और 1TB की स्टोरेज मिलती है। डिवाइस सिंगल चार्ज पर 4 घंटे की बैटरी बैकअप देता है। इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसकी कम कीमत है। इस लैपटॉप को आप 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Redmi 6A Vs Xiaomi Redmi 5A: 6,000 रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें

Honor 7S Vs Micromax Yu Ace: 5,999 रुपये से शुरू होने वाले स्मार्टफोन में कौन है सबसे बेहतर

Yu Ace Vs Infinix Smart 2 Vs Redmi 5A: 6000 रुपये से कम कीमत में कौन से सबसे बेहतर 

chat bot
आपका साथी