BOULT ने लॉन्च किए दो दमदार ऑडियो स्पीकर, घर पर पार्टी करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन; चेक करें कीमत

BOULT BassBox X120 दो साउंड ड्राइवर्स के साथ पेश किए गए हैं यह छोटे कमरे के लिहाज से डिजाइन किए गए हैं। वहीं BOULT BassBox X180 चार साउंड ड्राइवर्स के आते हैं। इन्हें बड़े रूम में इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों ही स्पीकर ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर करते हैं और डीप साउंड के लिए वायर्ड सबवुफर के साथ काम करते हैं। इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Publish:Fri, 26 Apr 2024 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2024 06:16 PM (IST)
BOULT ने लॉन्च किए दो दमदार ऑडियो स्पीकर, घर पर पार्टी करने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन; चेक करें कीमत
BOULT ने भारत में दो स्पीकर लॉन्च किए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली देसी कंपनी BOULT ने अपने पहले साउंड स्पीकर्स भारत में लॉन्च किए हैं। इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए इनमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट स्पीकर खासतौर से ऐसे लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं जिन्हें घर पर ही पार्टी करने का शौक है।

ये स्पीकर दो वेरिएंट में पेश किए गए हैं। आइए इनके स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में जान लेते हैं।

दमदार मिलेगा म्यूजिक एक्सपीरियंस

BOULT BassBox X120 दो साउंड ड्राइवर्स के साथ पेश किए गए हैं, यह छोटे कमरे के लिहाज से डिजाइन किए गए हैं। वहीं BOULT BassBox X180 चार साउंड ड्राइवर्स के आते हैं। इन्हें बड़े रूम में इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों ही स्पीकर ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर करते हैं और डीप साउंड के लिए वायर्ड सबवुफर के साथ काम करते हैं।

इनमें तीन मोड्स दिए गए हैं जो कि EQ मोड्स, मूवी-म्यूजिक और न्यूज मोड शामिल है। इन डिवाइस में यूजर फ्रेंडली कंट्रोल, आसान नेविगेशन, वॉल्यूम एडजस्टमेंट, रिमोट कंट्रोल के जरिये ट्रैक स्किपिंग की सुविधा दी गई है।

क्या मिलेगा इनमें खास?

BOULT BassBox साउंड स्पीकर्स में डिजिटल सिग्नल प्रॉसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो एकदम शानदा ऑडियो क्वालिटी सुनिश्चित करती है। इनमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 कनेक्टिविटी, AUX, यूएसबी ऑप्टिकल, एचडीएमआई कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इन्हें आप स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, प्रोजेक्टर्स, गेमिंग कंसोल जैसे डिवाइस के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता

BOULT BassBox X120 4,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं X180 की कीमत 5,999 रुपये है। इन्हें कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni के नाम पर हो रहा लोगों के साथ स्कैम, सरकार को जारी करनी पड़ी सख्त वॉर्निंग; कहीं आप भी तो नहीं...

chat bot
आपका साथी