रेलवे के इस एप से करें अनारक्षित टिकट बुकिंग

अब स्मार्टफोन के आने से किसी भी काम को करने के लिए आपको घंटो इंतजार करने या लाइन में लगने की जरुरत नहीं रह गई है। अपनी जरुरत के मुताबिक एप स्मार्टफोन में डाउनलोड करो और बस कुछ ही पलों मे कर लो अपना काम पूरा। स्मार्टफोन यूजर्स अब हर

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 01 May 2015 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 01 May 2015 06:37 PM (IST)
रेलवे के इस एप से करें अनारक्षित टिकट बुकिंग

अब स्मार्टफोन के आने से किसी भी काम को करने के लिए आपको घंटो इंतजार करने या लाइन में लगने की जरुरत नहीं रह गई है। अपनी जरुरत के मुताबिक एप स्मार्टफोन में डाउनलोड करो और बस कुछ ही पलों मे कर लो अपना काम पूरा। स्मार्टफोन यूजर्स अब हर प्रकार की सुविधा एप के रूप में पाना चाहते है। इसलिए दिनोंदिन एक से एक नया एप लांच होता रहता है। जमाना जब एप और स्मार्टफोन का है, तो भला भारतीय रेलवे इससे कैसे अछूता रह सकता है, जहां आधी से भी अधिक आबादी रोज रेल के द्वारा आती-जाती है। बस इसी बात की महता को समझते हुए भारतीय रेलवे ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक ऐसा एप लांच कर दिया है, जिससे रेलयात्री अनारक्षित टिकट अपने मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते है।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिल्ली से इस मोबाइल एप को लांच कर दिया। सुरेश प्रभु ने कहा कि 'अनारक्षित सेगमेंट में पेपरलेस टिकटिंग शुरु करने के लिए ये एक बजट प्रपोजल है,तभी हम इसे लागू कर रहे है'।

अच्छी बात यह है कि पेपरलेस टिकटिंग एप का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को टिकट का प्रिंट आउट भी नहीं लेना होगा और वह यात्रा के दौरान बस अपना मोबाइल, जिसपर सारी जानकारी मुहैया होगी, दिखाकर सुकून से यात्रा कर सकेंगे। इस एप से यात्रियों का काफी समय बचेगा क्योंकि उन्हें टिकट खिड़की के बाहर लाइन में घंटों खड़ा होकर टिकट बुक नहीं कराना पड़ेगा।

यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर या विंडोज स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 'एप में 'रेलवे वॉलेट' फीचर द्वारा टिकट के लिए पेमेंट की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि टिकट बुक होने के बाद, पैसेंजर को स्क्रीन पर टिकट कन्फर्मेशन मिल जाएगी, जिसमें टिकट के बारे में सीमित जानकारी उपलब्ध होगी। टिकट की हर रोज विशिष्ट कलर स्कीम होगी और इसे किसी दूसरे मोबाइल पर फॉरवर्ड नही किया जा सकेगा'।

सबअर्बन सेक्शन की पॉलिसी के अनुसार, टिकट बुकिंग करने के एक घंटे के अन्दर पैसेंजर को टिकट इस्तेमाल करना होगा

chat bot
आपका साथी