7000 रुपये से कम बजट में खरीदना चाहते हैं स्मार्टफोन तो ये हैं अच्छे ऑप्शन

स्मार्टफोन बाजार में सभी कीमत में डिवाइस मौजूद हैं ऐसे में 7000 रुपये के भीतर आने वाले स्मार्टफोन को हम अपनी खबर में शामिल कर रहे हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Wed, 15 Nov 2017 11:05 AM (IST) Updated:Sat, 18 Nov 2017 08:03 PM (IST)
7000 रुपये से कम बजट में खरीदना चाहते हैं स्मार्टफोन तो ये हैं अच्छे ऑप्शन
7000 रुपये से कम बजट में खरीदना चाहते हैं स्मार्टफोन तो ये हैं अच्छे ऑप्शन

नई दिल्ली (जेएनएन)। नया स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स फीचर्स समेत बजट पर भी ध्यान देते हैं। बाजार में इन दिनों कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशंस के साथ कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। हम आपको इस खबर के माध्यम से उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये से कम है। यह सभी फोन्स परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा के मामले में भी बेहतर हैं।

itel S41
कीमत:
6,990 रुपये

इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Moto C Plus
कीमत:
6,999 रुपये

इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 64 बिट क्वाड-कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन गूगल एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही यह फोन 4जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा।

Xiaomi Redmi 4A
कीमत:
5,999 रुपये

इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड सिम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 4.1 और वाई-फाई 802.11 a/b/g/n जैसे विकल्प दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Panasonic P85
कीमत:
6,499 रुपये

इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। ड्यूल सिम के साथ आने वाला यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 2MP का फ्रंट और 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। यह फोन 2GB रैम के साथ 1ghz क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इस हैंडसेट में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़या जा सकता है। पैनासोनिक पी85 के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और एफएम रेडियो जैसे फीचर मौजूद है।

यह भी पढ़ें:

वोडाफोन ने लॉन्च किया 84GB और 70GB डाटा प्लान, पढ़ें डिटेल्स

iPhone X में आ रही FaceID से संबंधित परेशानी, यूजर्स ने की शिकायत

सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो को 490 रुपये में खरीदने का मौका, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध

chat bot
आपका साथी