6 नवंबर को भारत आ रहा है एपल वॉच

6 नवंबर को भारत में एपल वॉच लांच किया जाएगा। कंपनी ने अपने भारतीय वेबसाइट को चुपके से अपडेट किया है और जब आप पेज को देखेंगे तो बायें कोने पर लिखा है कि यह 6 नवंबर से उपलब्‍ध होगा।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2015 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2015 04:28 PM (IST)
6 नवंबर को भारत आ रहा है एपल वॉच

6 नवंबर को भारत में एपल वॉच लांच किया जाएगा। कंपनी ने अपने भारतीय वेबसाइट को चुपके से अपडेट किया है और जब आप पेज को देखेंगे तो बायें कोने पर लिखा है कि यह 6 नवंबर से उपलब्ध होगा।

इसके पहले एपल ने सितंबर माह में वियरेबल के लांच की योजना बनायी थी लेकिन कुछ वजहों से यह देर हो गयी। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस देरी की वजह थी भारत में एपल के पार्टनर्स की रूचि कम थी।

अब ऐसा लग रहा है कि परिस्थितियां बदली हैं- एपल अपने वियरेबल को काफी मात्रा में नहीं ला रही है। iPhone 6 के साथ एपल वॉच की घोषणा वर्ष 2014 में की गयी थी और यह कुछ देशों में अप्रैल 2015 में सेल के लिए उतारा गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, वियरेबल स्पेस में एपल की एंट्री ने स्विस वॉच निर्माताओं को प्रभावित किया।

एपल को एंड्रायड वियर आधारित वियरेबल्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। भारत में भी ढेर सारे एंड्रायड वियर मौजूद है।
एपल वॉच की कीमत 349 डॉलर से शुरू होती है, स्पोर्ट्स मॉडल की कीमत और अधिक होगी। इसकी शुरुआती कीमत 22,600 रुपये होगी।

एपल वॉच वॉच OS 2.0 पर आधारित है जो नये फीचर्स के साथ आया है।

इस माह में एपल ने 62,000 रुपये की कीमत पर iPhone 6S और iPhone 6S plus स्मार्टफोंस को भारत में लांच किया।

chat bot
आपका साथी