Apple Event 2019: खास होंगे iPhone के कैमरे, एक साथ 3 पिक्चर करेंगे क्लिक

Apple कल यानि 10 सितम्बर को स्टीव जॉब्स थिएटर में नए iPhones और कुछ अन्य प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है। हम आपको संक्षिप्त में बताते हैं की कल के Apple इवेंट में क्या होगा

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 05:52 PM (IST)
Apple Event 2019: खास होंगे iPhone के कैमरे, एक साथ 3 पिक्चर करेंगे क्लिक
Apple Event 2019: खास होंगे iPhone के कैमरे, एक साथ 3 पिक्चर करेंगे क्लिक

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple कल यानि 10 सितम्बर को स्टीव जॉब्स थिएटर में नए iPhones और कुछ अन्य प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है। कई महीनों से नए iPhones को लेकर चली आ रही सभी अफवाहों को कल पूर्णविराम लग जाएगा। अगर आप ट्रैक नहीं रख पाए हैं, तो हम आपको संक्षिप्त में बताते हैं की कल के Apple इवेंट में नए iPhones में क्या कुछ दिया जा सकता है:

Apple इस साल तीन नए iPhones लेकर आ सकता है। इसमें iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max सम्मिलित है। Apple के दो प्रीमियम फोन्स में Pro का टैग दियाजा सकता है, जिन्हें महत्वपूर्ण अपग्रेड मिलेगा। इन फोन्स के कैमरा डिपार्टमेंट पर खासतौर से काम किया गया है। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के बैक पर 3 कैमरा दिए जा सकते हैं। इसमें एक नया सेंसर दिया जाएगा, जो अल्ट्रा वाईड एंगल सेंसर होगा। iPhone 11, जो iPhone XR का सक्सेसर होगा, उसमें दो कैमरा दिए जाएंगे। इन लेन्सेस को चौकोर आकार के कैमरा मॉड्यूल में दिया जा सकता है। इसमें LED फ्लैश और माइक भी दिया जाएगा। प्रीमियम वेरिएंट के सेंसर 3 पिक्चर्स एक-साथ ले पाएंगे। यह नए AI सॉफ्टवेयर से संभव हो पाएगा।

iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के डिजाइन की बात करें, तो ये मैट फिनिश में आ सकते हैं। iPhone 11, iPhone XR की तरह मल्टिपल कलर्स और किफायती कीमत में आ सकता है। Apple का Logo सेंटर में दिया जाएगा ताकि Airpods के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग इंडीकेट कर सके। iPhone 11 सीरीज में नॉच को छोटा है किया जाएगा। तीनों iPhones में 5.8 इंच और Pro मॉडल्स में 6.5 इंच और iPhone 11 में 6.1 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। इनकी अन्य स्पेसिफिकेशन्स में बड़ी बैटरी और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ Apple की A13 चिप दी जाएगी। नए iPhones यूएसबी टाइप C लाइटनिंग केबल के साथ आ सकते हैं। नए iPhones भारत में भी जल्द लॉन्च किए जाएंगे। आमतौर पर Apple दिवाली से एक हफ्ते पहले भारत में लॉन्च कर सकता है।

chat bot
आपका साथी