नवंबर तक 4जी फोन लांच करेगा एयरटेल, कीमत होगी करीब 4000 रुपये

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल एयरटेल ब्रांड का स्‍मार्टफोन अक्‍टूबर-नवंबर तक लांच करने की योजना बना रही है। इसकी कीमत 4000 रुपये के आस-पास होगी।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2015 11:54 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2015 11:55 AM (IST)
नवंबर तक 4जी फोन लांच करेगा एयरटेल, कीमत होगी करीब 4000 रुपये

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल एयरटेल ब्रांड का स्मार्टफोन अक्टूबर-नवंबर तक लांच करने की योजना बना रही है। इसकी कीमत 4000 रुपये के आस-पास होगी।

सूत्रों के अनुसार, एयरटेल अपने एडवांस स्टेज में है और यह डुअल मोड 4जी हैंडसेट को लांच करने के लिए वेंडर्स की तलाश में है। इसकी कीमत 4000 से 12000 रुपये तक के बीच होगी।

कंपनी चीन के वेंडर्स से बात कर रही है और ताइवान के फॉक्सकॉन से भी बात कर चुकी है। फॉक्सकॉन ने अपना मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत में स्थापित किया है। हालांकि अब तक इस बारे में एयरटेल की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है।

सूत्रों के अनुसार ये हैंडसेट ढेर सारी योजनाओं के साथ आएंगे लेकिन ये केवल एयरटेल नेटवर्क के साथ ही होंगे।

एयरटेल ने पूरे देश में 4जी सर्विस शुरू किया है। करीब 3 वर्ष पहले इसने अपना पहला 4 जी सर्विस कोलकाता में शुरू किया। इसने नागपुर, औरंगाबाद, बेंगलुरू, पुणे, चंडीगढ़ और पटियाला में भी सर्विस की शुरुआत की। दिल्ली, हैदराबाद, विजाग, मदुरै, चेन्नई, कोयंबटूर और मुंबई में अपने मौजूदा एयरटेल कस्टमर्स के लिए इसने 4 जी ट्रायल शुरू कर दिया है।

पढ़ें: एयरटेल बनी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर

chat bot
आपका साथी