डेलीमोशन, विमियो समेत भारत में 32 वेबसाइट्स पर प्रतिबंध

भारत सरकार ने इंटरनेट सर्विस लाइसन्सी से 32 यूआरएल को ब्‍लॉक करने का आदेश दिया है। इसमें पॉपुलर विडियो प्‍लेटफार्म विमियो और डेलीमोशन के साथ होस्टिंग सर्विस गिथब भी है।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 01 Jan 2015 03:08 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jan 2015 03:10 PM (IST)
डेलीमोशन, विमियो समेत भारत में 32 वेबसाइट्स पर प्रतिबंध

नई दिल्ली। भारत सरकार ने इंटरनेट सर्विस लाइसन्सी से 32 यूआरएल को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इसमें पॉपुलर विडियो प्लेटफार्म विमियो और डेलीमोशन के साथ होस्टिंग सर्विस गिथब भी है।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने इंफार्मेशन टेक्नॉलॉजी एक्ट के सेक्शन 69ए के तहत यह आदेश दिया।

भाजपा के आइटी सेल के नेशनल हेड अरविंद गुप्ता के अनुसार इन वेबसाइट्स को सुरक्षा कारणों की वजह से बंद किया गया है।

इन ब्लॉक किए गए वेबसाइट्स में विमियो और डेलीमोशन यूट्यूब जैसे विडियो शेयरिंग वेबसाइट्स हैं व गिटहब एक फॉरम है जहां सॉफ्टवेयर डेवलपर्स प्रोग्रामिंग कोड शेयर करते हैं।

इससे पहले वर्ष 2013 में सरकार ने भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को 39 साइट्स बंद करने का आदेश दिया था।

पढ़ें: एचवीजीए डिस्प्ले के साथ लांच हुआ डुअल सिम इंटेक्स एक्वा वी2

chat bot
आपका साथी