108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

लेटेस्ट स्मार्टफोन को 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। इसकी कीमत 9999 रुपये तय की गई है। इसको दो कलर ऑप्शन Dawn white और स्टैरी ब्लैक में लिया जा सकता है। इसे ग्राहक अमेजन से खरीद पाएंगे। इसकी खरीद पर 999 रुपये की कीमत वाली स्मार्टवॉच मुफ्त में मिल रही है। आइए इसके स्पेक्स जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Publish:Wed, 24 Apr 2024 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2024 07:00 AM (IST)
108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Itel ने एक बार फिर अफॉर्डेबल प्राइस टैग के साथ नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इस बजट फ्रेंडली फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और खास बात है कि इस कैमरे के साथ आने वाला यह सबसे फोन बन गया है।

Itel S24 में डायनामिक बार भी मिलता है जो फ्रंट कैमरा कटआउट के आसपास नोटिफिकेशन दिखाता है। इसके अलावा वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया गया है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

Itel S24 कीमत कितनी है?

लेटेस्ट स्मार्टफोन को 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। इसको दो कलर ऑप्शन Dawn white और स्टैरी ब्लैक में लाया गया है।

इसे इच्छुक ग्राहक अमेजन से खरीद पाएंगे। इसकी खरीद पर 999 रुपये की कीमत वाली स्मार्टवॉच मुफ्त में मिल रही है। यह अप्रैल के लास्ट हफ्ते में बिक्री के लिए रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हो जाएगा।

Itel S24 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: फोन में 6.6 इंच HD+ 720x1,612 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है।

प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हेलियो G91 SoC दिया गया है। जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। इसे 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: इसमें बैक पैनल पर डुअल यूनिट दी गई है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का सैमसंग HM6 ISOCELL सेंसर लगा है। यह f/1.6 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

बैटरी और ओएस: 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। जो 5 घंटे की नॉनस्टॉप गेमिंग और 7.5 घंटे वीडियो देखने का दावा करती है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर चलता है।

अन्य खूबियां: इसमें डुअल डीटीएस स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Smart TV में ठीक से नहीं चल रहा जियो सिनेमा ऐप, तो फॉलो करें ये टिप्स; चुटकियों में बन जाएगा काम

chat bot
आपका साथी