आने वाले हैं ये स्मार्टफोन

सैमसंग मिड रेंज स्मार्टफोन पर एसएम-जी5308 डब्ल्यू काम कर रही है, जिसमें 64-बिट सीपीयू आर्किटेक्चर हो सकता है। फिलहाल 64-बिट प्रोसेसर का सपोर्ट केवल आईफोन 5एस में ही है।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Jul 2014 01:20 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jul 2014 01:20 PM (IST)
आने वाले हैं ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली। सैमसंग मिड रेंज स्मार्टफोन पर एसएम-जी5308 डब्ल्यू काम कर रही है, जिसमें 64-बिट सीपीयू आर्किटेक्चर हो सकता है। फिलहाल 64-बिट प्रोसेसर का सपोर्ट केवल आईफोन 5एस में ही है।

जीएफएक्सबेंच डाटा के मुताबिक, अपकमिंग सैमसंग एसएम-जी5308डब्ल्यू में एड्रिनो 360 ग्राफिक प्रोसेसर होगा। साथ ही, इसमें स्नैपड्रैगन 410 एप्लीकेशन प्रोसेसर हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाह‌र्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 5 इंच डिस्प्ले, 540 गुणा 960 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन, एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट), 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा का ऑप्शंस हो सकता है।

माइक्रोमैक्स ए190

माइक्रोमैक्स आने वाले दिनों में किटकैट पर आधारित स्मार्टफोन ए190 पेश कर सकती है। एमएमएक्सन्यूजकैस्टर के मुताबिक, माइक्रोमैक्स ए190 स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 8 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज, 1 जीबी रैम, 2000 एमएचएच बैटरी और एंड्रॉयड किटकैट जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसमें 1.5 गीगाह‌र्ट्ज हेक्सा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट हो सकता है।

- जागरण फीचर

पढ़ें: 13 अगस्त को आएगा सैमसंग गैलेक्सी अल्फा

पढ़ें: ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आया विक्डलीक वैम्मी नियो यूथ

chat bot
आपका साथी