Jio का सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300SMS के साथ मिलेगा 21GB डेटा

Jio ने ग्राहकों को ध्यान में रखकर एक के बाद एक शानदार और सस्ते प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। हम आपको यहां जियो के किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 21 जीबी डेटा फ्री कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलेंगे।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 13 Dec 2021 01:25 PM (IST) Updated:Tue, 14 Dec 2021 07:22 AM (IST)
Jio का सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300SMS के साथ मिलेगा 21GB डेटा
जियो की ये प्रतीकात्मक फाइल फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस महीने की शुरुआत में अपने सभी रिचार्ज प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। हालांकि कीमत बढ़ने के बावजूद जियो के प्लान्स एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लान्स की तुलना में बेहतर हैं। आज हम इस खबर में आपको जियो के एक शानदार प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 119 रुपये है। इसमें आपको फ्री कॉलिंग के साथ 21 जीबी डेटा मिलेगा।

जियो का 119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

जियो के इस प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा (कुल 21 जीबी डेटा) मिलेगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा रिचार्ज प्लान के साथ 300 एसएमएस समेत जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाएगा। इस प्रीपेड पैक की समय सीमा 14 दिन की है।

एयरटेल और वीआई के प्लान से क्यों बेहतर है जियो का ये प्लान

आपको बता दें कि जियो का 119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एयरटेल और वीआई के रिचार्ज पैक्स से इसलिए बेहतर है, क्योंकि इसमें यूजर्स को दोनों टेलीकॉम कंपनियों के सस्ते प्लान्स की तुलना में ज्यादा बेनेफिट्स मिलते हैं। एयरटेल के सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत 128 रुपये और वीआई के प्लान की कीमत 179 रुपये है।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो देश में 5जी तकनीक लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में 5G नेटवर्क पर कनेक्टेड ड्रोन का सफल परीक्षण किया था। कंपनी ने क्लाउड के माध्यम से इमेज कैप्चर, ट्रैक और ट्रेस, और पिकअप जैसे कार्य करने के लिए कमांड दिए थे, जिन्हें ड्रोन्स ने पूरी तरह से पालन किया। इसके अलावा कंपनी ने वॉइस, मैसेजिंग, मल्टीमीडिया चैटबॉट और वर्चुअल रियलिटी मीटिंग का ट्रायल किया था।

chat bot
आपका साथी