आपके पास है एंड्रायड फोन तो इन एप्‍स से रहें सावधान!

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डेवलपर, ‘एवास्‍ट’ ने नये मालवेयर के बारे में बताया, तीन पॉपुलर एंड्रायड एप्‍स- डुरक कार्ड गेम, आइक्‍यू टेस्‍ट और रशियन हिस्‍ट्री एप्‍स में एक एडवेयर का होना जरूरी है। गूगल प्‍ले स्‍टोर में डाउनलोड के लिए ये तीन संदेहास्‍पद एप्‍स अब तक मौजूद थे...

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 04 Feb 2015 02:22 PM (IST) Updated:Wed, 04 Feb 2015 02:25 PM (IST)
आपके पास है एंड्रायड फोन तो इन एप्‍स से रहें सावधान!

नई दिल्ली। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डेवलपर, ‘एवास्ट’ ने नये मालवेयर के बारे में बताया, तीन पॉपुलर एंड्रायड एप्स- डुरक कार्ड गेम, आइक्यू टेस्ट और रशियन हिस्ट्री एप्स में एक एडवेयर का होना जरूरी है। गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड के लिए ये तीन संदेहास्पद एप्स अब तक मौजूद थे, और एक मिलियन डाउनलोड्स भी हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार ग्लोबल सर्च इंजन गूगल ने इन एप्स को सस्पेंड कर दिया है।

एवास्ट के अनुसार, एंटीवायरस निर्माता को इस पूरे स्कैम के बारे में एक कंपनी के आफिशियल फोरम पर यूजर के पोस्ट से पता चला। यूजर के अनुसार कम से कम एक दर्जन गलत एप्स मौजूद थे, और यह सब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध थे। गूगल प्ले स्टोर को एप्स डाउनलोड करने का सिक्योर जगह माना गया है।

एवास्ट के अनुसार, शुरुआत में कंपनी ने यूजर के इस दावे को गंभीरता से नहीं लिया पर बाद में एवास्ट को यह गंभीर मुद्दा दिखा। क्योंकि गूगल प्ले पर ऐसे एप्स का होने का मतलब था कि इसका टार्गेट बड़े तादाद में यूजर्स बन जाएंगे, दूसरा कि इस एप को हजारों की संख्या में यूजर्स डाउनलोड कर चुके थे।

चलिए देखते हैं ये मालवेयर कैसे काम करते हैं। एवास्ट के अनुसार, इन एप्स को इंस्टॉल किया जाता है इसके बाद आप अपने एंड्रायड डिवाइस को रिबूट करते हैं और बस थोड़े दिन के बाद ही ये गलत एप्स अपना रंग दिखाना शुरू कर देते हैं। कुछ दिनों बाद ही आपको महसूस होने लगेगा कि आपके डिवाइस में कुछ असामान्य हो रहा है। हालांकि आपके समझ में नहीं आएगा कि कौन सा एप ऐसा काम कर रहा है।

एक बार इंफेक्टेड होने के बाद जब भी आप अपने डिवाइस को अनलॉक करते हैं वहां एड पॉप अप दिखेगा। इस एड के आने का मतलब है कि आपका डिवाइस इंफेक्टेड है। इसलिए सावधान रहें, और ऐसे एप्स से बचें।

पढ़ें: दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन ‘कूलपैड इव्वी के1 मिनी’

chat bot
आपका साथी