फेसबुक का नया video auto-play फीचर कर रहा है परेशान! ऐसे करें बंद

जैसे ही यूजर्स फेसबुक प्रयोग करते हैं, वैसे ही वीडियो स्ट्रीमिंग शुरू हो जाती है| यूजर्स की इस परेशानी का समाधान है| आप फेसबुक के इस auto-playing फीचर को बंद कर सकते हैं| हम आपको बताते है कैसे

By MMI TeamEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 03:52 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 04:13 PM (IST)
फेसबुक का नया video auto-play  फीचर कर रहा है परेशान! ऐसे करें बंद

फेसबुक समय-समय पर अपने लाखों यूजर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है, ताकि नए फीचर्स से यूजर्स को फेसबुक प्रयोग करने में और आसानी हो| कुछ फीचर्स जहां सच में यूजर्स को बहुत पसंद आते हैं,वहीं कुछ फीचर्स जबरदस्ती की परेशानी खड़ी करते हैं| कुछ ही दिनों पहले, ऐसे ही एक फीचर के साथ फेसबुक अपडेट हुआ| फेसबुक ने अपने auto-play फीचर की वेबसाइट और एप पर आने की घोषणा की थी|

अब फेसबुक यूजर की टाइमलाइन में आने वाला यह फीचर कई यूजर्स के लिए मुसीबत बन गया है विशेषकर ऐसे यूजर्स जो सोशल मीडिया वेबसाइट को सीमित डाटा कनेक्शन के साथ प्रयोग करते है। दरअसल भारत में फेसबुक प्रयोग करने वाले अधिकतर सभी यूजर्स के लिए यह फीचर अधिक खर्चे के नजरिये से भी सिर दर्द बन चुका है|

हम आपको बताते हैं कि फेसबुक ऐसा क्यों कर रहा है? सोशल मीडिया साइट के लिए यह youtube से प्रतिस्पर्धा करने का एक तरीका है, पर इसके लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ रहा है| यह फेसबुक यूजर्स की टाइमलाइन को बेहद मुश्किल बना रहा है| इससे भी अधिक यह यूजर्स के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि जो यूजर्स 500MB या 1gb का सीमित डाटा पैक लेते हैं, उनका सारा डाटा कुछ दिनों में ही खत्म हो जाता है| जैसे ही यूजर्स फेसबुक प्रयोग करते हैं, वैसे ही वीडियो स्ट्रीमिंग शुरू हो जाती है|

यूजर्स की इस परेशानी का समाधान है| आप फेसबुक के इस auto-playing फीचर को बंद कर सकते हैं| हम आपको बताते है कैसे :-

वेबसाइट के लिए :

1.अपनी फेसबुक प्रोफाइल के दाई ओर सबसे ऊपर कोने में एरो पर क्लिक करके सेटिंग्स पर क्लिक करें।

2.बाएं ओर पैनल पर videos के विकल्प पर क्लिक करें।

3.auto-play videos के सामने डिफॉल्ट बटन पर क्लिक करें और ऑफ को चुन लें या आप इस फीचर को सिर्फ वाइ-फाइ पर प्रयोग करना चाहते हैं तो ओनली वाइ-फाइ का चयन करें।

एप के लिए:

1.स्क्रीन के सबसे ऊपर हॉरिजॉन्टल बार पर क्लिक कर एप सेटिंग्स पर जाएं।

2. अब videos play automatically विकल्प को बंद कर दें।

chat bot
आपका साथी