अपने Facebook डाटा का ऐसे लें बैकअप

फेसबुक पर आप अपने वीडियो, फोटो और जरूरी पोस्ट्स समय-समय पर डालते रहते है, लेकिन हैकिंग का डर हर किसी को रहता है और अगर आपको भी ये डर है और सोच रहे है कि बस अब अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देना चाहिए तो पहले डाटा का बैकअप लें

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 14 Apr 2016 03:19 PM (IST) Updated:Thu, 14 Apr 2016 03:25 PM (IST)
अपने Facebook डाटा का ऐसे लें बैकअप

सोशल नेटवर्किंग में अग्रणी फेसबुक पर आप अपने वीडियो, फोटो और जरूरी पोस्ट्स समय-समय पर डालते रहते है, लेकिन हैकिंग का डर हर किसी को रहता है और अगर आपको भी ये डर है और आप सोच रहे है कि बस अब अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देना चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने फेसबुक डाटा का बैकअप लें या फिर हैकिंग के कारण कोई आपके डाटा का मिसयूज न करें इसके लिए भी आप समय-समय पर अपने फेसबुक डाटा का बैकअप जरूर लें:

पढ़े: भूल गए फोन का पैटर्न लॉक? ऐसे करें अपने स्मार्टफोन को अनलॉक

1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लॉग-इन करें।
2. इसके बाद जर्नल अकाउंट सेटिंग पर जाए।
3. अब download a copy of your Facebook data पर क्लिक करें।
4. फिर start my archive पर क्लिक करें और पासवर्ड को री-एंटर कर दें।
5. बस अब आपका Facebook डाटा डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी