आधार कार्ड से जुड़ी सभी परेशानियों का ये है हल

आपने आधार कार्ड के लिए अप्लाइ तो कर दिया लेकिन अभी तक आपको वह मिला नहीं? परेशान न हो। बहुत आसानी से आप अपने आधार कार्ड का स्टेट्स जान सकते हैं, इतना ही नहीं आपको आधार की नई कॉपी चाहिए तो इसके लिए भी आसान तरीका है

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 11:43 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 02:00 PM (IST)
आधार कार्ड से जुड़ी सभी परेशानियों का ये है हल

आपने आधार कार्ड के लिए अप्लाइ तो कर दिया लेकिन अभी तक आपको वह मिला नहीं? परेशान न हो। बहुत आसानी से आप अपने आधार कार्ड का स्टेट्स जान सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप की जरूरत पड़ेगी। यह स्लिप आधार के लिए आवेदन करते समय जब आपका बायोमेट्रिक टेस्ट हुआ होगा तब आपको इनरॉलमेंट सेंटर पर मिली होगी। अगर यह स्लिप आपके पास है तो बहुत ही आसानी से आप अपने आधार का स्टेट्स जान सकते है।

पढ़े: फोन में काम की चीजें भी कर दी डिलीट, डोंट वरी ऐसे करें रिकवर

1.अपने आधार कार्ड का स्टेट्स जानने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर आधार स्टेट्स पेज पर जाना होगा।

2.आपको मिली एक्नॉलेजमेंट स्लिप पर 14 नंबर का इनरॉलमेंट नंबर लिखा होगा और साथ में इनरॉलमेंट की डेट और टाइम भी लिखा होगा और इसका आकंड़ा भी 14 का ही होगा।

3.अपने एक्नॉलेजमेंट स्लिप पर लिखी इन जानकारियों को EID और Date/Time के बॉक्स में क्रमशानुसार लिख दें।

4.फिर Enter the Security Code वाले बॉक्स में कैप्चा कोड को लिख दें।

5.इसके बाद Check Status बटन पर क्लिक कर दें।

6.ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि आपके द्वारा आवेदन किए गए आधार का स्टेट्स क्या है।

पढ़े: फोन पर बात करते हुए आवाज हो जाती है बंद! तो ये है उपाय

अगर आधार कार्ड खो गया तो उसकी डिजीटल कॉपी ऐसे पाएं
1.UIDAI की साइट पर जाए

2.यहां स्क्रीन के टॉप पर बने ऑप्शन में से Adhaar No (UID) को सेलेक्ट किया गया है इस बात को सुनिश्चित कर लें।

3.फिर अपना आधार कार्ड पर प्रिंटेड नाम के अनुसार अपना पूरा नाम टाइप करें

4.इसके बाद अपने फोन नंबर या इमेल आइडी को टाइप करें और ध्यान दें कि ये डिटेल आपके खोएं आधार कार्ड पर लिखी वाली ही हो।

5.अब Enter the Security Code के ऊपर बने बॉक्स में इमेज में दिख रहे कैरेक्टर्स को टाइप कर दें।

6.फिर OTP नंबर पाने के लिए क्लिक कर दें।

पढ़े: आपका फोन ऑन ही न हो तो अपनाएं ये तरीका

7.आपके फोन या इमेल आइडी पर वन टाइम पासवर्ड नंबर भेज दिया जाएगा। इसके बाद Enter OTP बॉक्स में यह पासवर्ड डालें।

8.फिर Verify OTP पर क्लिक कर दें।

9.बस अब आपका आधार नंबर इमेल या एसएमएस के द्वारा आपको मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी