कैसे छुपाएं व्हाट्सएप में अपनी पहचान

व्हाट्सएप उपयोग के दौरान कई लोग यह नहीं चाहते कि उनका प्रोफाइल फोटो या स्टेटस हर कोई देखे

By MMI TeamEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2015 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2015 12:08 PM (IST)
कैसे छुपाएं व्हाट्सएप में अपनी पहचान

व्हाट्सएप उपयोग के दौरान कई लोग यह नहीं चाहते कि उनका प्रोफाइल फोटो या स्टेटस हर कोई देखे। खास कर लड़कियां इन चीजों को लेकर ज्यादा गंभीर होती हैं। ऐसे में व्हाट्सएप में विकल्प दिया गए है जिससे आप प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को चुनिंदा लोगों या सिर्फ अपने तक सीमित रख सकते हैं।

पढ़ें, अब बनाएं अपनी फेसबुक प्रोफाइल को Star Wars लाइट इमेज

स्टेप 1: व्हाट्सएप होम में ऊपर मेन्यू का बटन होता है। इसे क्लिक करेंगे तो आपको स्टेटस दिखाई देगा।

स्टेप 2: यहां से आप अपना डेली स्टेटस सेट कर सकते हैं। जैसे अपने बारे में कुछ लिखना चाहें या फिर बिजी, एविलेबल और एट वर्क इत्यादि जो अक्सर लोग सेट करके रखते हैं लेकिन इसे छुपाने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा।

स्टेप 3: सेटिंग में अकाउंट और फिर प्राइवेसी का आॅप्शन मिलेगा।

पढ़ें, स्नैपडील ने लांच किया मल्टी लिंगुअल प्लेटफार्म

स्टेप 4: प्राइवेसी में प्रोफाइल फोटो और स्टेटस का विकल्प आएगा।

स्टेप 5: आप इन्हें क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन आॅप्शन खुलकर आएंगे। एवरिवन, माई काॅन्टेक्ट्स और नोबडी। एवरिवन में हर कई आपकी फोटो और स्टेटस देख सकता है। वहीं माईकाॅन्टेक्ट में सिर्फ वही लोग आपके फोटो और स्टेटस देख सकते हैं जो आपके व्हाट्सएप काॅन्टेक्ट में हैं जबकि नो बडी में आपकी प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को आपके अलावा कोई नहीं देख सकता।

स्टेटस और प्रोफाइल फोटो दोनों में आपको एवरिवन, माई काॅन्टेक्ट्स और नोबडी का विकल्प मिलेगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे सेट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी