फेसबुक पर हैकिंग के शिकार होने से बचें, अपनाएं ये टिप्‍स

कई बार आपने अपने दोस्‍तों से सुना होगा कि, उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। ऐसे में कई पोर्न वीडियो या फोटोज के साथ उन्‍हें टैग कर दिया जाता है पर इसमें यूजर की गलती नहीं, ऐसा हैकर्स करते हैं। लेकिन ऐसे में क्‍या किया जाए यह सबसे बड़ा

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2015 12:50 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2015 01:36 PM (IST)
फेसबुक पर हैकिंग के शिकार होने से बचें, अपनाएं ये टिप्‍स

कई बार आपने अपने दोस्तों से सुना होगा कि, उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। ऐसे में कई पोर्न वीडियो या फोटोज के साथ उन्हें टैग कर दिया जाता है पर इसमें यूजर की गलती नहीं, ऐसा हैकर्स करते हैं। लेकिन ऐसे में क्या किया जाए यह सबसे बड़ा सवाल है- ऐसे में आप सबसे पहले यह समझने की कोशिश करें की आखिर हुआ क्या है।

आखिर क्यों हुआ हैक

फेसबुक अकाउंट में यूजर का प्राइवेसी प्रोटेक्शन मजबूत नहीं होगा। पर इसके लिए फेसबुक दोषी नहीं है अगर कोई दोषी है तो वह है फेसबुक पर वे सभी एप्स जो भविष्यवाणी करते हैं जैसे- ‘when will you die’।

सब नहीं पर इनमें से कुछ एप्स ऐसे होते हैं, यह कुछ मिनटों में ही उन पोर्नोग्राफिक वीडियोज के साथ आपके टाइमलाइन की स्पैमिंग शुरू कर देते हैं।

क्या कर सकते हैं आप

ऐसे में सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदल लें। इसके बाद ऐसे मौके कम जाते हैं कि ये एप्स आपके अकाउंट डिटेल्स का उपयोग कर आपके डाटा की चोरी करें, लेकिन संभावना हमेशा होगी।

केवल पासवर्ड बदल कर निश्चिंत न हों, निम्न स्टेप्स को भी अपनाएं जो काफी आसान है-

-- आपके फेसबुक के न्यूजफीड पेज के बायीं ओर के पैनल पर आपको कुछ फेसबुक एप्स दिखेंगे, आप इन एप्स के पूरी लिस्ट को ‘More’ पर क्लिक कर खोल सकते हैं।

-- प्रत्येक एप आपको तीन ऑप्शन ऑफर करेगा- Add to favorite, Edit और Remove।

-- अब आपको उस एप की पहचान करनी होगी जो आपके टाइमलाइन पर यह गंदगी फैला रहा है इसके बाद ‘Remove’ पर क्लिक करें।

-- जिस भी एप का उपयोग नहीं कर रहे हैं या फिर जिसपर भी शक हो उसे रिमूव कर दें। लेकिन यदि ‘Who is your best friend’ पर स्पेशल लाइक्स हैं, तो आप हमेशा परमिशन को एडिट कर सकते हैं जो आपने एप को दिया हुआ है।

अनचाहे टैग्स

किसी दोस्त को आप टैग करने से मना भी नहीं कर सकते आखिर दोस्ती का सवाल है पर इन अनचाहे टैग से बचने के लिए आप टैग्स सेटिंग्स में जाकर बदलाव कर सकते हैं।

कुछ इस तरह-

-- दायीं ओर टॉप में सेटिंग्स में जाएं

-- पेज के बायीं और पैनल से टाइमलाइन व टैगिंग को सेलेक्ट करें

-- अब ‘Review posts friends tag you in before they appear on your timeline?’ को इनेबल करें। इससे दोस्त के टैग करने के बाद भी ये पोस्ट्स आपकी अनुमति की मुहर का इंतजार करेगा और इससे पहले आपकी टाइमलाइन पर नहीं दिखेगा। जब भी कोई आपको फोटो या पोस्ट में टैग करता है तो फेसबुक आपको नोटिफिकेशन भेजेगा।

बस, अब आप हैकर्स के डर से आजाद हैं।

chat bot
आपका साथी