अब फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे लोन!

आपका लोन अप्रूवल अब आपके फेसबुक फ्रेंड्स पर निर्भर करता है, जी हां, सोशल नेटवर्किंग साइट को हाल ही में यह नया पेटेंट मिला है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2015 12:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2015 12:22 PM (IST)
अब फेसबुक फ्रेंड्स दिलाएंगे लोन!

आपका लोन अप्रूवल अब आपके फेसबुक फ्रेंड्स पर निर्भर करता है, जी हां, सोशल नेटवर्किंग साइट को हाल ही में यह नया पेटेंट मिला है।

अमेरिका में फेसबुक को एक पेटेंट मिला है जिसके अनुसार, अब लोन अप्रूवल के लिए आवेदकों के दोस्तों से प्राप्त क्रेडिट स्कोर को देखा जाएगा।

ये फीचर की मदद से उधारदाता क्रेडिट के अप्रूवल के लिए कर्जदारों के ‘सोशल हैबिट’ का उपयोग करेगा।

पेटेंट में दिया गया है कि यदि कोई कर्ज के लिए अप्लार्इ करता है तो उधारदाता उसके फेसबुक फ्रेंड्स के क्रेडिट रेटिंग को देखता है।

आपके दोस्तों के औसत क्रेडिट रेटिंग का कम से कम क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है तभी लोन अप्रूव्ड होगा।

इसका मतलब कि उन दोस्तों को अनफ्रेंड करना होगा जो कर्ज में हैं या इएमआइ को समय पर पूरा नहीं कर सके, लेकिन आप किसी के क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में कैसे जान सकेंगे

खैर सूत्रों के अनुसार, अभी इस बात को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब तक फेसबुक ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह पेटेंट किस तरह उपयोग किया जाएगा।

पढ़ें: ‘बिजनेस’ के लिए फेसबुक ने जोड़े नये फीचर्स

chat bot
आपका साथी