चोरी के जोक्स वाले ट्वीट्स को डिलीट कर रहा है ट्विटर!

पुराने जोक्स को आगे पास करने की प्रवृति में ट्विटर दरार डाल सकता है, जो किसी और का मौलिक प्रयोग होता है, जिसका प्रयोग करके दूसरा व्यक्ति बहुत पॉपुलर हो जाता है।

By Monika minalEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 10:03 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 10:07 AM (IST)
चोरी के जोक्स वाले ट्वीट्स को डिलीट कर रहा है ट्विटर!

पुराने जोक्स को आगे पास करने की प्रवृति में ट्विटर दरार डाल सकता है, जो किसी और का मौलिक प्रयोग होता है, जिसका प्रयोग करके दूसरा व्यक्ति बहुत पॉपुलर हो जाता है।

दो यूजर्स के अनुसार, जिनके अकाउंट में से कुल पांच रिसाइकल ट्वीट गायब थे, ने बताया कि जोक्स डिलीट कर दिए गए हैं।

खबरों के अनुसार पता चला है कि एक यूजर ओलगा लेक्सेल ने दावा किया है कि वह असली जोककर्ता है और ट्विटर ने उनकी रिकवेस्ट को मानते हुए अन्य फीड्स से जोक्स को हटा दिया है।

chat bot
आपका साथी