फेसबुक डिसलाइक की बजाय ला रहा डाउनवोट का बटन

फेसबुक ने कन्फर्म किया है को वो डिसलाइक बटन जैसे बटन को टेस्ट कर रहा है।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 14 Feb 2018 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 10:41 AM (IST)
फेसबुक डिसलाइक की बजाय ला रहा डाउनवोट का बटन
फेसबुक डिसलाइक की बजाय ला रहा डाउनवोट का बटन

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। फेसबुक पर लाइक की तरह डिसलाइक बटन को लेकर कई बार तरह-तरह की खबरें आ चुकी हैं, लेकिन इस बार फेसबुक ने कन्फर्म किया है को वो एक ऐसे ही बटन को टेस्ट कर रहा है। हालांकि, यह बटन डिसलाइक नहीं बल्कि डाउनवोट का हो होगा। एक टेक वेबसाइट ने कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि करने का दावा भी किया है।

वेबसाइट के अनुसार फेसबुक अधिकारी ने बताया है कि कंपनी डाउनवोट बटन के माध्यम से एक हल्का माहौल बनाने की कोशिश में है जिससे उसे पता लग सके कि यूजर जिस पोस्ट या कमेंट को डाउनवोट कर रहे हैं वो ठीक नहीं या भ्रमित करने वाला है। हालांकि, फिलहाल यह टेस्ट कुछ लिमिटेड लोगों के साथ अमेरिका में ही किया जा रहा है।

बता दें कि फिलहाल फेसबुक पर केवल लाइक करने के लिए ही बटन है लेकिन नापसंद करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है। ऐसे में लंबे समय से यूजर्स डिसलाइक बटन का रास्ता देख रहे थे। फेसबुक फिलहाल जिस डाउनवोट बटन को टेस्ट कर रहा है उसे क्लिक करने पर वो कुछ ऑप्शन देगा जिनमें ऑफेंसिव और मिसलीडिंग या ऑफ टॉपिक जैसे ऑप्शन आएंगे और यूजर को इनमें से एक को चुनना होगा। 

chat bot
आपका साथी