शाओमी रेडमी Y1 बनाम रेडमी नोट 4: कौन से फोन का करें चुनाव

शाओमी के फोन्स अगर आपकी पसंद बन चुके हैं और Redmi Y1 और Redmi Note 4 के बीच कंफ्यूज हैं तो पढ़ें यह खबर

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 15 Nov 2017 12:49 PM (IST) Updated:Wed, 15 Nov 2017 02:00 PM (IST)
शाओमी रेडमी Y1 बनाम रेडमी नोट 4: कौन से फोन का करें चुनाव
शाओमी रेडमी Y1 बनाम रेडमी नोट 4: कौन से फोन का करें चुनाव

नई दिल्ली (जेएनएन)। शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Y1 कुछ दिनों पहले ही पेश किया है। रेडमी Y1 के 2GB रैम/16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसके अन्य मॉडल्स की कीमत 8,999 और 10,999 रुपये है। शाओमी के इस फोन की बाजार में मौजूद अन्य बजट स्मार्टफोन्स के साथ कड़ी टक्कर होने वाली है। लेकिन उससे भी ज्यादा इसकी तुलना अपने ही ब्रैंड के अंतर्गत आने वाले बजट स्मार्टफोन्स से होगी। अगर आप भी जानना चाहते हैं की इन दोनों फोन्स में से कौन-सा बेहतर है, तो पढ़ें यह कम्पैरिजन:

डिस्प्ले:

शाओमी Y1 में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, रेडमी नोट 4 में भी 5.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। पिक्सल रेजोल्यूशन के मामले में रेडमी नोट 4 थोड़ा बेहतर है। ज्यादा पिक्सल्स से डिस्प्ले क्वालिटी बेहतर आती है।

हार्डवेयर:

रेडमी Y1 में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 435 SoC के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को मैमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी तुलना में रेडमी नोट 4 में ज्यादा पावरफुल ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 SoC है। इसके साथ 2GB/3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को भी 128GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर:

रेडमी Y1 एंड्रॉयड 7.0 Nougat आधारित MIUI9 पर कार्य करता है। रेडमी नोट 4 को एंड्रॉयड मार्शमैलौ के साथ लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 4 MIUI9 की अपडेट मिलना शुरू हो गया है।

कैमरा:

रेडमी Y1 और रेडमी नोट 4 कैमरा के मामले में एक-दूसरे से अलग है।

रेडमी Y1 में PDAF, एलईडी फ्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रेडमी नोट 4 में PDAF, f/2.2 अपर्चर और ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। दोनों फोन्स में बड़ा अंतर फ्रंट कैमरा का है। नोट 4 में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और अन्य फीचर्स:

बैटरी के मामले में रेडमी Y1 शाओमी के दूसरे फोन रेडमी नोट 4 से कम है। जहां Y1 में 3080 mAh बैटरी दी गई है। वहीं, नोट 4 में 4100 mAh बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

हमारा निर्णय:

ऊपर दी गई स्पसिफिकेशन्स पर गौर करें तो रेडमी नोट 4 सभी तरीके से Y1 से बेहतर लगता है। सेल्फी कैमरा को छोड़ दिया जाए तो बाकि सभी मानकों पर नोट 4 बेहतर प्रोडक्ट है।

यह भी पढ़ें:

MotoX4, Oppo F3 Plus और Samsung Galaxy A7: कौन ज्यादा बेहतर?

आईफोन X और गैलेक्सी नोट 8 से हो रही है इस फोन की तुलना, जानिए क्यों?

फोटोग्राफी का है शौक तो खरीदिए 4 कैमरों से लैस स्मार्टफोन, ये हैं ऑप्शन
 

chat bot
आपका साथी