VIDEO: क्या Xiaomi POCO F1 सही मायनों में OnePlus 6 को दे सकता है मात?

Xiaomi POCO F1 को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के समय कंपनी ने कहा कि यह फोन सही मायनो में OnePlus 6 के लिए चुनौती पेश करेगा

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:59 AM (IST)
VIDEO: क्या Xiaomi POCO F1 सही मायनों में OnePlus 6 को दे सकता है मात?
VIDEO: क्या Xiaomi POCO F1 सही मायनों में OnePlus 6 को दे सकता है मात?

नई दिल्ली (हर्षित कुमार)। Xiaomi POCO F1 को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के समय कंपनी ने कहा कि यह फोन सही मायनो में OnePlus 6 के लिए चुनौती पेश करेगा। इस स्मार्टफोन का ओपन सेल आज से शुरू हो गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी गई है जो प्रीमियम स्मार्टफोन में दिया जाता है। इस फोन के रिव्यू के लिए आप यह वीडियो देखें।

Xiaomi POCO F1

डिस्प्ले- POCO F1 में 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका असपेक्ट रेश्यो 18.7:9 दिया गया है। फोन नॉच फीचर के साथ आता है। फोन का रिजोल्यूशन 1080X2246 दिया गया है। फोन की बॉडी में केवलर फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोसेसर- Xiaomi Poco F1 में 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसके प्रोसेसर की स्पीड 2.8 गीगा हर्टज है। फोन में एड्रिनो 630 लेटेस्ट जीपीयू दिया गया है।

नेटवर्क- फोन में 4G+ नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावरफुल 4,000 एमएच की बैटरी दी गई है।

मेमोरी- फोन तीन मेमोरी वेरिएंट 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है।

सेल्फी कैमरा- फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही फेस अनलॉक के लिए इंफ्रारेड कैमरा और लाइट दिया गया है।

रियर कैमरा- फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें प्राइमरी रियर कैमरे में 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 सेंसर दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- फोन में एकदम नया यूजर इंटरफेस (MIUI 9.6 for POCO) दिया गया है, जो POCO लॉन्चर को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक साल के अंत में इसमें एंड्रॉइड 9.0 अपडेट दिया जाएगा।

कीमत- फोन के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, 8GB+256GB कीमत 28,999 रुपये है।

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन्स

यह फोन 6GB/ 64GB, 8GB/ 128GB, और 8GB/ 256GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया। यह फोन मिडनाइल ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन कलर में आता है। 6GB/ 64GB मॉडल की कीमत भारत में 34,999 रुपये और 8GB/ 128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। कंपनी ने भारत में मार्वल अवेंजर्स लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 44,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 6.28 इंच के बैजल-लैस डिस्प्ले, 19:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 845 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप और 480fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है। इसकी बैटरी 3300mAh की है।

chat bot
आपका साथी