3000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स

इन 5 स्मार्टफोन्स में 1300 एमएएच से लेकर 1800 एमएएच तक की बैटरी दी गई है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 01:06 PM (IST)
3000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स
3000 रुपये से कम कीमत में ये 5 स्मार्टफोन आएंगे आपको पसंद, जानें फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप 3,000 रुपये से कम कीमत पर एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हमारी यह खबर आपके काम की है। हम अपनी इस खबर में  आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जो आपकी पहली पसंद बन सकते हैं। जानिए इन स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।

Micromax India 2 Ultra: फोन में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं फोन को पावर देने के लिए 1300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की स्टोरेज क्षमता 4 जीबी की है। फोन की कीमत मात्र 2,899 रुपये है।

Karbonn A40 Indian: फोन में 4 इंच का डिस्प्ले है। फोन को पॉवर देने के लिए 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत 2,748 रुपये है।

Jivi Energy E3: फोन में 4 इंच का डिस्प्ले है। फोन को पॉवर देने के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत 2,687 रुपये है।

Karbonn A1 Indian: फोन में 4 इंच का डिस्प्ले है। फोन को पॉवर देने के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत 2,928 रुपये है।

Swipe Konnect Star: फोन में 4 इंच का डिस्प्ले है। फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 1 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत 2,960 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Instagram पर अब कर पाएंगे पोस्ट Mute, इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो

JPEG फोटो का क्यों होता है ट्विटर-फेसबुक पर इस्तेमाल, जानें PNG फॉर्मेट में क्यो बनते हैं LOGO

Gaming के दीवानों को पसंद आएंगे ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स 

chat bot
आपका साथी