5999 रुपये से शुरू होने वाले इन 4 लोकप्रिय स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर, जानें फीचर्स

एचडी स्क्रीन और लंबी बैटरी बैकअप वाले इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 29 Jun 2018 02:13 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 12:18 PM (IST)
5999 रुपये से शुरू होने वाले इन 4 लोकप्रिय स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर, जानें फीचर्स
5999 रुपये से शुरू होने वाले इन 4 लोकप्रिय स्मार्टफोन्स में कौन है बेहतर, जानें फीचर्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको 4 बजट स्मार्टफोन्स हॉनर 7A, हॉनर 7C, हॉनर 7X और शाओमी रेडमी 5A के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है। ताकि आप अपनी पसंद के स्मार्टफोन को खुद चुन सकें। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में।

डिस्प्ले

हॉनर 7A में 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 18:9 है। हॉनर 7C में 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 18:9 है। हॉनर 7X में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है। डिवाइस का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। शाओमी रेडमी 5A में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 16:9 है।

हॉनर 7X का स्क्रीन रेजोल्यूशन सबसे ज्यादा है। फोन पर आपको बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है।

परफॉर्मेंस हॉनर 7A ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हॉनर 7C में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। शाओमी रेडमी 5A क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 2जीबी रैम/16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हॉनर 7X 2.36GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

हॉनर 7C का प्रोसेसर सबसे बेहतर है। चारों फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

हॉनर 7A एंड्रॉयड ओरियो 8.0 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। वहीं हॉनर 7C की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। जबकि शाओमी रेडमी 5A का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है। हॉनर 7X एंड्रॉयड 7.0 नॉगट EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

हॉनर 7A और हॉनर 7C सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

कैमरा हॉनर 7A में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। हॉनर 7C में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। शाओमी रेडमी 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। हॉनर 7X में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

हॉनर के तीनों स्मार्टफोन के कैमरे एक बराबर हैं।

बैटरी

हॉनर 7A, हॉनर 7C और शाओमी रेडमी 5A में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई हैं। तीनों ही स्मार्टफोन की बैटरी एक बराबर है। जबकि हॉनर 7X में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है।

अगर आप ज्यादा फोन का इस्तेमाल करते हैं तो हॉनर 7X आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

कीमत

हॉनर 7A के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। हॉनर 7 C के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। हॉनर 7X के 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। शाओमी रेडमी 5A के 2जीबी रैम/ 16जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 5,999 रुपये है। जबकि 3जीबी रैम/ 32जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है।

सबसे कम कीमत में शाओमी रेडमी 5A फोन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। हांलाकि इसमें आपको सिर्फ 2जीबी का रैम मिलता है। जबकि हॉनर 7X में आपको कम कीमत में 4जीबी रैम मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:

IRCTC eWallet अकाउंट का पासवर्ड भूलने पर अपनाएं ये 4 आसान स्टेप्स

स्मार्टफोन्स को लेकर इन 3 अफवाहों का क्या आप भी हो चुके हैं शिकार?

1 मिनट से भी कम समय में बदलें अपने नए Gmail का पासवर्ड, पढ़ें प्रोसेस 

chat bot
आपका साथी