जियाओमी एमआई3 में आया यह नया अपडेट

पिछले साल चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियाओमी द्वारा भारत में अपना पहला स्मार्टफोन जियाओमी एमआई3 लांच किया गया था। अब कंपनी ने इस फोन में एक नया अपडेट डाला है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 03:14 PM (IST)
जियाओमी एमआई3 में आया यह नया अपडेट

नई दिल्ली। पिछले साल चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियाओमी द्वारा भारत में अपना पहला स्मार्टफोन जियाओमी एमआई3 लांच किया गया था। इस फोन ने न केवल भारतीय बाजार में जोरदार प्रतियोगिता वाला माहौल बनाया बल्कि लाखों हेंडसेट बेचने में भी सफल हुआ। अब कंपनी ने इस फोन में एक नया अपडेट डाला है।

सूचना के अनुसार जियाओमी एमआई3 स्मार्टफोन को कंपनी के एमआईयूआई6 वर्जन से अपग्रेड किया गया है। यह घोषणा कंपनी द्वारा हाल ही में हुए एक इवेंट में की गई है। एमआई3 के साथ-साथ कंपनी ने जियाओमी रेडमी नोट 4जी को भी अगले हफ्ते यही अपडेट प्रदान करने की बात कही है।

इसके अलावा कंपनी अपने अन्य डिवाइस रेडमी 1एस और रेडमी नोट को आने वाले मार्च के महीने में यह अपग्रेड दे सकती है।

चीनी एपल कहलाने वाली कंपनी जियाओमी के एमआई3 को यह अपडेट MIUI V6.3.3.0.KXDMIBL के नाम से ओवर-द-एयर मिल रहा है। इस अपग्रेड का साइज करीब 550एमबी है। इस वर्जन को जैसे ही आप अपने फोन में लांच करेंगे तो आपको कॉन्टैक्ट्स, ऑप्टिमाइजेशन फीचर, ई-मेल डीटेल पेज और एक पेज से दूसरे पेज पर जाने जैसी गतिविधियों में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।

खासतौर पर जब आप अपने एमआई3 में ई-मेल खोलेंगे तो आपको मेल ड्राफ्ट करते समय टेक्स्ट फॉन्ट, कलर, साइज, बदलाव दिखेगा। इस अपडेट के बाद आप ई-मेल मैसेज को ‘रीड’ मार्क करने के लिए राइट में स्वाइप कर सकेंगे। इसके अलावा यह अपडेट आपको ऑटो सेव ऑप्शन भी देता है।

इतना ही नहीं, अपडेट मिलने के बाद जब आप अपने फोन से किसी ई-मेल पर रिप्लाई कर रहे होंगे तो पहले से मौजूद फाइल्स को अटैच रखना है या हटाना है इसके बारे में भी पूछा जाएगा।

यदि आपके पास भी जियाओमी का एमआई3 स्मार्टफोन है और आपने इसे एमआईयूआई6 वर्जन से अपडेट नहीं किया है तो देर किस बात की। अभी फोन के सेटिंग्स मेन्यू में जाकर चेक करें।

पढ़ें: 64 बिट स्नैपड्रगन 410 से लैस होगा जियाओमी रेडमी 1एस सक्सेसर

chat bot
आपका साथी