ये है दुनिया का सबसे छोटा फोन, क्रेडिट कार्ड से भी कम है साइज

इस फोन का नाम K188 है। इसकी कीमत 899 रुपये है। इसे गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वैरिएंट में पेश किया गया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 11 Sep 2017 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 11 Sep 2017 08:00 PM (IST)
ये है दुनिया का सबसे छोटा फोन, क्रेडिट कार्ड से भी कम है साइज
ये है दुनिया का सबसे छोटा फोन, क्रेडिट कार्ड से भी कम है साइज

नई दिल्ली (जेएनएन)। इन दिनों फिजेट स्पीनर बच्चों और बड़ों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसका क्रेज इतना ज्यादा है कि अब चिली मोबाइल्स ने दुनिया का पहला स्पीनर फोन भी लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम K188 है। इसकी कीमत 899 रुपये है। इसे गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक, ब्लू और रेड कलर वैरिएंट में पेश किया गया है। यह दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन है। इसका साइज क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है।

Chilli K188 के फीचर्स:

इसमें 1.44 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 128 x 128 है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 125 पीपीआई है। इसमें 32 एमबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो 500 कॉन्टैक्ट्स और 200 एसएमएस को स्टोर करने में सक्षम है। इसमें ब्लूटूथ डायलर फंक्शन दिया गया है जो आपके फोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर फोन करने और रीसीव करने में मदद करता है। इसके अलावा फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 2जी नेटवर्क पर काम करता है। यानि इसमें आप जियो सिम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसका डिजाइन काफी लाइट है जिससे आप इसे अपनी जेब में भी रख सकते हैं।

इसमें डी-पैड टच बटन के साथ अल्फान्यूमैरिक कीपैड दिया गया है। साथ ही यह ब्लूटूथ हैडसेट को भी सपोर्ट करता है जिसके जरिए इयरफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर गानें सुने जा सकते हैं। साथ ही कॉल्स की जा सकती हैं। इसक साथ 1 साल की मैन्यूफैक्चरर वारंटी भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग और आईवूमी ने लॉन्च किए 13 एमपी कैमरा से लैस स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

24 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ वीवो ने लॉन्च किया V7 प्लस, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

ड्यूल रियर कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी के साथ Lenovo K8 Plus लॉन्च, जानें कीमत

chat bot
आपका साथी