10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ TicWatch GTH स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, शरीर का टेम्परेचर बताने में है सक्षम

TicWatch GTH स्मार्टवॉच ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस स्मार्टवॉच में सिंगल बटन और दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा वॉच में स्किन टेम्परेचर सेंसर मिलेगा जो लगातार शरीर का तापमान मॉनिटर करता है।

By Ajay VermaEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:17 AM (IST)
10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ TicWatch GTH स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, शरीर का टेम्परेचर बताने में है सक्षम
TicWatch GTH स्मार्टवॉच की फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी Mobvoi ने भारत में अपनी शानदार TicWatch GTH स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। यह स्मार्टवॉच रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है और इसमें स्किन टेम्परेचर सेंसर दिया गया है, जो 24 घंटे शरीर का तापमान मॉनिटर करता है। इसके अलावा यूजर्स को नई स्मार्टवॉच में सिंगल बटन और दमदार बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं TicWatch GTH स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में...

TicWatch GTH की स्पेसिफिकेशन

TicWatch GTH स्मार्टवॉच में 1.55 इंच का टच टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 360x320 पिक्सल है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.1 दिया गया है, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 260mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है। वहीं, यह स्मार्टवॉच रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।

14 स्पोर्ट मोड से है लैस

TicWatch GTH स्मार्टवॉच में 14 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। इनमें आउटडोर रनिंग, इंडोर रनिंग, आउटडोर साइकलिंग, इंडोर साइकलिंग, रोप स्किपिंग, स्विमिंग, वॉकिंग, फ्रीस्टाइल, जिमनास्टिक्स, सॉकर और बास्केटबॉल आदि शामिल हैं। इसके साथ ही स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट और स्किन टेम्परेचर सेंसर दिया गया है, जो 24 घंटे शरीर का तापमान मॉनिटर करता है। इसके अलावा वॉच में SpO2 सेंसर मिलेगा। वहीं, यह वॉच स्ट्रेस लेवल मॉनिटर करने में सक्षम है।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो TicWatch GTH स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन, अलार्म, और सोशल मीडिया अपडेट जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें म्यूजिक कंट्रोल करने से लेकर एक्सरसाइज रिमाइंडर सेट करने तक की सुविधा मिलेगी।

TicWatch GTH की कीमत

TicWatch GTH स्मार्टवॉच कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 8,599 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। हालांकि, इस स्मार्टवॉच को अमेजन इंडिया (Amazon India) से केवल 4,799 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वही, यह वॉच सिर्फ ब्लैक Raven कलर ऑप्शन में मिलेगी।

chat bot
आपका साथी