कैब बुकिंग के लिए ढेरों एप से हैं परेशान, TaxiVaxi एप है आपका वन स्टॉप डेस्टिनेशन

TaxiVaxi भारत की ऐसी पहली एप है, जो एक ही जगह रेडियो टैक्सी , टूर टैक्सी, सेल्फ ड्राइव गाड़ियों और विभिन्न ऑपरेटर की गाड़ियों की बुकिंग को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराएगी

By MMI TeamEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2015 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2015 06:46 PM (IST)
कैब बुकिंग के लिए ढेरों एप से हैं परेशान, TaxiVaxi एप है आपका वन स्टॉप डेस्टिनेशन

भारत हर क्षेत्र में समय के साथ-साथ विकास कर रहा है और उसके साथ लोगों की जिंदगी में सहूलियत प्रदान करते व्यवसाय भी आगे बढ़ रहे हैं| ऐसा ही एक व्यवसाय टैक्सी का है, जो सालाना 25 प्रतिशत की तेजी से बढ़ रहा है| इस क्षेत्र में ढेरों संभावनाएं है, इसलिए कैब राइडिंग के व्यवसाय में हर क्षेत्र में 50 के लगभग सेवाएं उपलब्ध कराती कंपनियां मौजूद हैं|

अपनी सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए हर कंपनी अपनी-अपनी नीतियां लागू करती है, जिसमें राइडर्स के लिए कई बार असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है| कोई भी राइडर अपने लिए सबसे अच्छी और सस्ती कैब बुक करना चाहता है,पर यह देखने के लिए की कौन-सी कंपनी क्या उपलब्ध करवा रही है, उसे सभी एप्स डाउनलोड करने के झंझट से लेकर कई चीजों में परेशानियां आती है|

उपभोक्ता की इन्ही परेशानियों को खत्म कर भारत में टैक्सी बुकिंग के चले आ रहे तरीकों को TaxiVaxi नाम की एप बदल देगी| इस एप द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं से राइडर को ट्रेवल करने में बहुत आसानी होगी|

TaxiVaxi भारत की ऐसी पहली एप है, जो एक ही जगह रेडियो टैक्सी , टूर टैक्सी, सेल्फ ड्राइव गाड़ियों और विभिन्न ऑपरेटर की गाड़ियों की बुकिंग को एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराएगी| इसका एकमात्र लक्ष्य लोगों को सुविधा प्रदान करना है| इससे न केवल आना-जाना सुविधाजनक हो जाएगा, साथ ही यूजर्स को ढेरों एप्स डाउनलोड कर परेशान नहीं होना पड़ेगा|

इसके साथ ही TaxiVaxi सेवाओं में ही TaxiVaxi Diaries नाम से एक पत्रिका भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस , रेस्टोरेंट आदि का ब्यौरा होगा|

TaxiVaxi के जरिये यूजर रेट की तुलना करने के बाद टैक्सी की उपलब्धता देख कर तुरंत कैब बुक कर पाएंगे| इससे न सिर्फ यूजर्स को आसानी होगी, साथ ही उनका समय भी बचेगा|

TaxiVaxi यूजर्स की सुरक्षा व सहूलियत को ध्यान में रखते हुए केवल उन्ही विक्रेताओं के साथ जुडी है, जिनकी मार्केट में अच्छी साख है| अभी तक कंपनी 50 से अधिक विभिन्न विक्रेताओं के साथ जुड़ चुकी है|

यह एप शुरुआत में दिल्ली,अमृतसर,बेंगलुरु,चंडीगढ़,चेन्नई,कोयंबटूर ,गुड़गांव ,हैदराबाद,जयपुर,जालंधर,जोधपुर,कोच्ची,कोलकाता,लखनऊ,लुधियाना,मदुरै,मुंबई,पुणे आदि क्षेत्रों में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाएगी|

chat bot
आपका साथी