स्वाइप ने मात्र 4444 रुपये में लांच किया 5एमपी कैमरा के साथ 4जी स्मार्टफोन

Swipe कंपनी अपना Elite सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस फोन का नाम Swipe Elite 2 Plus है जिसकी कीमत महज 4444 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 12:15 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 02:30 PM (IST)
स्वाइप ने मात्र 4444 रुपये में लांच किया 5एमपी कैमरा के साथ 4जी स्मार्टफोन

नई दिल्ली। Swipe कंपनी ने अपनी Elite सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस फोन का नाम Swipe Elite 2 Plus है जिसकी कीमत महज 4,444 रुपये है। इस फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। 4जी वीओएलटीई सपोर्ट ये फोन चारकोल ब्लैक और आइवरी व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। तो चलिए इस फोन के फीचर्स के बारे में आपको बता देते हैं।

Swipe Elite 2 Plus के फीचर्स:

इस फोन में 5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है। ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9830 64-बिट प्रोसेसर और 1जीबी डीडीआर3 रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसके साथ ही फोन में 2500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई के अलावा वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस, जीपीआरएस, एज जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़े,

जिओ सिम के साथ Lyf F1 स्मार्टफोन लांच, मुफ्त मिलेगा 3,000 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर, बहुत कुछ है खास

Xolo Era 2 4जी स्मार्टफोन 4499 रुपये की कीमत पर लांच, प्री-रजिस्ट्रेशन शुरु

ओप्पो आर9एस और आर9एस प्लस स्मार्टफोन लांच, 6जीबी रैम 4000एमएएच बैटरी और 16 एमपी कैमरा है खासियत

chat bot
आपका साथी