Sony ने लॉन्च किए तीन वायरलेस स्पीकर, जानिए कीमत और फीचर्स

Sony ने जिन स्पीकर को लॉन्च किया है वो SRS-XB43 SRS-XB33 और SRS-XB23 हैं। ग्राहक 16 जुलाई से इन स्पीकर्स को खरीद सकेंगे

By Renu YadavEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 04:46 PM (IST)
Sony ने लॉन्च किए तीन वायरलेस स्पीकर, जानिए कीमत और फीचर्स
Sony ने लॉन्च किए तीन वायरलेस स्पीकर, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Sony ने भारत में अपने नए स्पीकर की लंबी रेंज पेश की है। कंपनी के नए एक्सट्रा Bass वायरलेस स्पीकर की शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है। यह एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर हैं, जिन्हें आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक कैरी किया जा सकता है। यह स्पीकर सिलेंड्रिकल शेप में होंगे। यह स्पीकर एक्सट्रा बेस साउंट को सपोर्ट करेंगे, जो Sony की रीओन्ड ऑडियो टेक्नोलॉजी XB वायरलेस स्पीकर लाइनअप के साथ आता है।

Sony ने जिन स्पीकर को लॉन्च किया है वो SRS-XB43, SRS-XB33, और SRS-XB23 हैं। ग्राहक 16 जुलाई से इन स्पीकर्स को खरीद सकेंगे।Sony SRS-XB23 स्पीकर 21.8सेमी ऊंचा है, जो 7.6 सेमी के डॉयमीटर और 580 ग्राम में आएगा। कंपनी ने बताया कि यह स्पीकर सोनी के नए एक्स-बैलेंस्ड स्पीकर यूनिट से लैस हैं, ये स्पीकर एक रिचर, डीपर और बेहतरीन लिसिनिंग एक्सपीरियंस के लिए हाई-साउंड क्वालिटी और पावरफुल साउंड प्रेशर प्रदान करते हैं। 

सोनी की नई सीरीज के स्पीकर IP67 रेटिंग के साथ आते हैं। मतलब डिवाइस पूरी तरह से डस्टप्रूफ, रस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है। कंपनी का दावा है कि SRS-XB43 और SRS-XB33 में 24 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। वहीं SRS-XB23 में 12 घंटे तक का बैटरी बैकअप सपोर्ट मिलता है, जो 10 घंटे तक एक्स्ट्रा बास मोड प्लेबैक का सपोर्ट कर सकता है। स्पीकर लेटेस्ट USB टाइप-सी चार्जर के साथ आता है और USB टाइप-ए के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट कर इनकी बैटरी चार्ज की जा सकती है।

Sony के नए स्पीकर Google Asistant, Siri जैसे वॉयर असिस्टेंट फीचर्स के साथ आएगा, जिसे बिल्ड इन माइक की मदद से फ्री कॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। स्पीकर में बिना रुके गाना सुनने के लिए टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही म्यूजिक सेंटर एप्लीकेशन से पार्टी स्पीकर को कंट्रोल किया जा सकेगा।

(Written By- Saurabh Verma)

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी