Sennheiser ने लॉन्च किए दो नए ईयरबड्स, इतनी होगी कीमत, जानिए क्या है खास

सेनहाइजर ने भारत में दो नए ईयरबड्स- CX True और CX Plus True को लॉन्च कर दिया है। ये ईयरबड्स यूजर्स को हाई क्वालिटी लिसनिंग एक्सपीरियंस देते हैं। साथ ही इन ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फंक्शन भी दिया गया है।

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Wed, 06 Apr 2022 04:23 PM (IST) Updated:Wed, 06 Apr 2022 04:23 PM (IST)
Sennheiser ने लॉन्च किए दो नए ईयरबड्स, इतनी होगी कीमत, जानिए क्या है खास
भारत में लॉन्च हुए सेनहाइजर के दो नए ईयरबड्स यहां जाने डिटेल PC@ Sennheiser

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जर्मन ऑडियो ब्रांड- सेनहाइजर (Sennheiser) ने बुधवार को भारतीय बाजार में दो नए ईयरबड्स - CX True और CX Plus True को लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार ये ईयरबड्स यूजर्स को बेहतर ऑडियो अनुभव देते हैं।

इतनी हैं ईयरबड्स की कीमत

CX True की कीमत 10,990 रुपये और CX Plus True की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। ये दोनों ईयरबड्स ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदें जा सकते हैं। इनको दो कलर्स ऑप्शंस - ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि अगर इन ईयरबड्स को कंपनी की साइट से खरीदा जाएं तो इन पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। CX Plus True को 12,990 रुपये और CX True को 8, 990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यूजर्स को मिलेगा प्रीमियम ऑडियो अनुभव

सेनहाइजर इंडिया के कंज्यूमर सेगमेंट के डायरेक्टर कपिल गुलाटी ने बताया कि हम CX True और CX Plus True वायरलेस इयरफोन्स के लॉन्च के साथ हाई एंड ऑडियो प्रोजक्ट्स के पोर्टफोलियो को बढ़ाएंगे। CX रेंज के ईयरबड्स यूजर्स को स्लिक, स्मार्ट और ज्यादा कनेक्टेड एक्सपीरियंस के साथ प्रीमियम ऑडियो अनुभव देंगे।

ईयरबड्स देंगे हाई क्वालिटी लिसनिंग एक्सपीरियंस

दोनों ईयरबड्स को इस तरह से बिल्ड किया गया है, जो इसे उपयोग करने में आसान बनाता है और हाई क्वालिटी लिसनिंग एक्सपीरियंस देता है। CX Plus True वायरलेस इयरफोन पर एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फंक्शन दिया गया है, जो यूजर्स को बिना किसी बाधा के स्पष्ट साउंड का अनुभव देता है।

ईयरबड्स में हैं ट्रांसपेरेंट हियरिंग फीचर

ट्रांसपेरेंट हियरिंग फीचर की मदद से ईयरबड्स बिना निकाले बाहरी आवाजों पर ध्यान दिया जा सकता है।यह फीचर विशेष रूप से बाहरी आवाजों को अंदर आने देने में मदद करता है। इसकारण यूजर्स आसानी से अपने परिवेश से जुड़े रह सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि CX Plus True वायरलेस के लिए 24 घंटे और CX True वायरलेस के लिए 27 घंटे का प्लेबैक समय मिलता है।

chat bot
आपका साथी