S-Pen के साथ आया Galaxy Note 5 डुअल-सिम

सैमसंग ने भारत में Galaxy Note 5 का डुअल सिम वैरिएंट लांच किया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2016 02:26 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2016 05:03 PM (IST)
S-Pen के साथ आया Galaxy Note 5 डुअल-सिम

दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में Galaxy Note 5 का डुअल सिम वैरिएंट लांच किया है। Samsung Galaxy Note 5 dualSIM अब सैमसंग के भारतीय इ-स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके 32GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 51,400 रुपये है।

Note 5 के सिंगल सिम की कीमत में कटौती की गयी है और 32GB के लिए 47,900 रुपये की कीमत रखी गयी 64GB वैरिएंट के लिए 53,900 रुपये है। सितंबर 2015 में Note 5 का 32GB वैरिएंट 53,900 रुपये व 64GB मॉडल 59,900 रुपये की कीमत के साथ लांच हुआ था।

Galaxy Note 5 में 5.7 इंच का QHD सुपर एमोल्ड डिस्प्ले व 1440x2560 पिक्सल रेज्योलूशन व 515ppi पिक्सल डेंसिटी लगा है। इसमें सैमसंग का एक्सवाइनोस 7420 प्रोसेसर (क्वाड-कोर 1.5GHz कोर्टेक्स A53 व क्वाड-कोर 2.1 GHz कोर्टेक्स-A57) के साथ माली- T760MP8 GPU व 4GB RAM लगा है। Note 5 स्मार्टफोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है।

इसमें LED फ्लैश, ऑटो HDR ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन व f/1.9 लेंस के साथ Sony IMX240 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला 3,000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी व वायलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। प्रीमियम डुअल ग्लास डिजायन को सपोर्ट करने वाला Note 5 कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास4 के साथ आया है। इसके साथ इंप्रूव्ड S-Pen stylus भी आया है।

जल्द आ रहा है बुक की तरह फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन, सैमसंग ने लिया पेटेंट

chat bot
आपका साथी