सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और जे5 प्राइम के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हुए लॉन्च, कंपनी ने किया ट्वीट

गैलेक्सी J5 प्राइम के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,900 रुपये है। वहीं, गैलेक्सी J7 प्राइम के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,900 रुपये है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 12:09 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 12:30 PM (IST)
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और जे5 प्राइम के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हुए लॉन्च, कंपनी ने किया ट्वीट
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और जे5 प्राइम के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हुए लॉन्च, कंपनी ने किया ट्वीट

नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज के दो हैंडसेट्स J5 प्राइम और J7 प्राइम के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। गैलेक्सी J5 प्राइम के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,900 रुपये है। वहीं, गैलेक्सी J7 प्राइम के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,900 रुपये है। कंपनी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है। कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि अब यूजर्स को J5 प्राइम और J7 प्राइम में ज्यादा स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा।

Get more space than before! #GalaxyJ7J5Prime now come in a 32GB variant for more room for your favourites. Buy now! https://t.co/3DuHTBlQkT pic.twitter.com/P5CnqMRKdX— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) 25 May 2017

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम के फीचर्स:

इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। 4जी सपोर्ट इस फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसका रियर कैमरा एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है।

इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और एस बाइक मोड दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 3300 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम के फीचर्स:

इस फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। गैलेक्सी जे5 प्राइम में 5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर है। साथ ही 2 जीबी रैम भी दी गई है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फुल मेटल यूनिबॉडी वाले गैलेक्सी जे5 प्राइम में अपर्चर एफ/1.9 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। साथ ही यह स्मार्टफोन एस पावर प्लानिंग और एस सिक्योर फीचर से लैस हैं। एस पावर प्लानिंग फीचर बैटरी की लाइफ बढ़ाने का काम करेगा। यह ब्लैक व गोल्ड कलर में मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

Zen Admire Sense स्मार्टफोन 5999 रुपये में हुआ लॉन्च, 4G VoLTE और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस

Vertu signature cobra स्मार्टफोन 2.3 करोड़ रुपये में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत

Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5300 एमएएच बैटरी है खासियत 

chat bot
आपका साथी