6,000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy F41 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F41 में आपको 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ शानदार कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यूजर्स Galaxy F41 को 16 अक्टूबर से खरीद सकेंगे

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 07:31 AM (IST)
6,000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy F41 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह फोटो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लंबे इंतजार के बाद Samsung ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपना F सीरीज के तहत पहला स्मार्टफोन Galaxy F41 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन पावरफुल परफॉर्मेंस क्षमता प्रदान कर सकता है। यूजर्स इसे तीन कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं Samsung Galaxy F41 की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से....

Samsung Galaxy F41: कीमत 

Samsung Galaxy F41 दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB मॉडल को भारत में 17,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। 

Samsung Galaxy F41: उपलब्धता

Samsung Galaxy F41 की खरीददारी के लिए यूजर्स को 16 अक्टूबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि यह स्मार्टफोन 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days सेल में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कस्टमर्स इसे कंपनी की भारतीय वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे। यह स्मार्टफोन फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 

Samsung Galaxy F41: स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F41 एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे Exynos 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड Infinity-U डिस्प्ले दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। 

Samsung Galaxy F41: कैमरा और बैटरी

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। 

chat bot
आपका साथी