5020mAh बैटरी और 5 कैमरों के साथ Redmi Note 9 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Redmi Note 9 स्मार्टफोन के सभी मॉडल की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी। फोन को Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon इंडिया से खरीदा जा सकेगा।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 02:00 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 02:00 PM (IST)
5020mAh बैटरी और 5 कैमरों के साथ Redmi Note 9 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
5020mAh बैटरी और 5 कैमरों के साथ Redmi Note 9 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने सोमवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi Note 9 लॉन्च कर दिया है। फोन के तीन मॉडल 4GB रैम 64GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज को 11,999 रुपए में पेश किया गया है। वहीं 6GB रैम 128G स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपए में बिक्री के लिए पेश किया गया है, जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। Redmi Note 9 स्मार्टफोन के सभी मॉडल की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी। फोन को Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Redmi note 9 स्मार्टफोन ऑफलाइन बिक्री के लिए भी उपलब्ध रहेगा। यह सभी फोन के मॉडल एक्वॉ ग्रीन, Pebble ग्रे और Arctic व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

क्या होगा खास?

Redmi note 9 स्मार्टफोन Note सीरीज के बाकी फोन तरह ही है। इसके फ्रंट पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच होल डिस्पले मिलेगा फोन के बैक साइड में ग्लास बैक पैनल मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर ही स्क्वॉयर शेप में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। मतलब फोन से वायरलेस चार्जिंग डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 9 स्मार्टफोन 6.53 इंच फुल एचडी डिस्पले के साथ आएा, जिसका ब्राइनेट 450 nits होगा। फोन को प्रोटेक्शन देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें स्पलैश प्रूथ नैनो कोटिंग मिलेगी। स्मार्टफोन में कुल 5 कैमरे मिलेंगे। रियर पैनल पर चार कैमरे जबकि फ्रंट पैनल पर एक कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरे के तौर पर 48MP का लेंस मिलेगा, जबकि तीन अन्य लेंस 8MP 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा, जो 2MP माइक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा (ऑटो फोकस) के साथ आता है।

वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरे के तौर पर 13MP का कैमरा दिया गया है। अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो Redmi Note 9 स्मार्टफोन MediaTek गेमिंग फोकस्ड Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। फोन में पावरबैकअप के लिए 5020mAh की बैटरी मिलेगी, जो 22.5W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा। फोन अन्य स्पेसिफिकेशन के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

(Written By- Saurabh Verma)

chat bot
आपका साथी