Realme V3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी से लैस है फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme V3 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे मिलेंगे।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 07:32 AM (IST)
Realme V3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी से लैस है फोन, जानिए कीमत और फीचर्स
Realme V3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी से लैस है फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

 नई दिल्ली, टेक डेस्क. Realme ने अपना सबसे सस्ता Realme V3 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को तीन रैम वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। फीचर्स की बात करें तो Realme V3 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अभी तक अपने सस्ते 5जी स्मार्टफोन V3 की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Realme V3 की कीमत

Realme V3 के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,700 रुपए) है। वहीं, इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपए) है। यह स्मार्टफोन ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है और इसकी बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी।

Realme V3 की स्पेसिफिकेशन

Realme V3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 720 चिपसेट दी गई है। 

Realme V3 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Realme V3 की बैटरी और कनेक्टिविटी  

कंपनी ने Realme V3 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 189 ग्राम है। 

Realme X7 

रियलमी ने इस स्मार्टफोन के साथ Realme X7 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया है। दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4,000mAh से ज्यादा की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन में चार कैमरे दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो रियलमी एक्स 7 की शुरुआती कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपए) और रियलमी एक्स 7 प्रो की शुरुआती कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 23,400 रुपए) है।

Written By - Ajay Verma 

chat bot
आपका साथी