90 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ Realme इलेक्ट्रिक टूथब्रश M1 Sonic भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Realme की तरफ इलेक्ट्रिक टूथब्रश के साथ ही दो अन्य प्रोडक्ट Realme Adventurer Luggage और Realme Tote Bag2 को भी लॉन्च किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 03:47 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 03:47 PM (IST)
90 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ Realme इलेक्ट्रिक टूथब्रश M1 Sonic भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
90 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ Realme इलेक्ट्रिक टूथब्रश M1 Sonic भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज भारत में अपना इलेक्ट्रिक टूथब्रश  Realme M1 Sonic लॉन्च कर दिया है। Realme M1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत 1,999 रुपए है। ग्राहक इलेक्ट्रिक टूथब्रश को 10 सितंबर की दोपहर 12 बजे से Realme.com और Flipkart से खरीद पाएंगे। M1 इलेक्ट्रिक टूथब्रश दो कलर ऑप्शन ब्लू और व्हाइट में आएगा।

Realme Adventurer Luggage और Realme Tote Bag2 की हुई लॉन्चिंग 

Realme की तरफ इलेक्ट्रिक टूथब्रश के साथ ही दो अन्य प्रोडक्ट Realme Adventurer Luggage और Realme Tote Bag2 को भी लॉन्च किया गया है। Realme Adventurer Luggage की कीमत 2,999 रुपए है, जबकि Realme Tote Bag2 की कीमत 999 रुपए है। इन दोनों प्रोडक्ट की बिक्री भी 10 सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इन्हें Realme.com वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। 

Realme M1 Sonic स्पेसिफिकेशन्स 

टूथब्रश में चार मोड सॉफ्ट, क्लीन, व्हाइट और पॉलिश दिए जाएंगे। यूजर्स अपने हिसाब से इन मोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही टूथब्रश पर ही बैटरी लाइफ की जानकरी मिलेगी। यह इलेक्ट्रकि टूथब्रश 90 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इसमें 800mAh की बड़ी दी गई है। Realme के इलेक्ट्रिक टूथब्रश को 4.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस बैटरी को एक साल में 3 बार ही चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। 

Realme M1 Sonic में मिलेगी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी

Realme के इलेक्ट्रिक टूथब्रश Realme M1 Sonic को क्रिएटिव डिजाइन में पेश किया गया है। M1 इलेक्ट्रिक टूथब्रश हाई फ्रिक्वेंसी सोनिक मोटर के साथ आएगा, जो 3400 टाइम प्रति मिनट ब्राइब्रेशन रेट के साथ आती है। मतलब एक मिनट में ब्रश 3400 बार वाइब्रेट होगा। इससे दातों की अच्छे से सफाई हो सकेगी। इस इलेक्ट्रिक ब्रश में 99.9% एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी मिलेगी। Realme का  इलेक्ट्रिक टूथब्रश 60dB से कम न्वाइज प्रड्यूस करता है। मतलब इसके इस्तेमाल ज्यादा आवाज नही होगी। इलेक्ट्रिक ब्रश में Metal free ब्रश हेड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Realme M1 Sonic अपने सेगमेंट में दांतों की सबसे अच्छी सफाई की पेशकश करेगा।

chat bot
आपका साथी