9,290 रुपये की कीमत के साथ पैनासोनिक लाया पी55 नोवो स्मार्टफोन

इलेक्ट्रोनिक्स में अग्रणी पैनासोनिक इंडिया ने अपना नया स्मार्टफोन पी55 नोवो, 9,290 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 10:49 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 10:51 AM (IST)
9,290 रुपये की कीमत के साथ पैनासोनिक लाया पी55 नोवो स्मार्टफोन

नई दिल्ली: इलेक्ट्रोनिक्स में अग्रणी पैनासोनिक इंडिया ने अपना नया स्मार्टफोन पी55 नोवो, 9,290 रुपये की कीमत के साथ लांच कर दिया।

इस डिवाइस में 5.3 इंच एचडी डिस्प्ले है। इंटीग्रेटेड इंफ्रारेड ब्लास्टर सुविधा के कारण इस फोन से इंफ्रारेड आधारित टीवी, सेट टॉप बॉक्स, एयर कंडीशनर या आइआर सेंसिंग क्षमता वाले अन्य उपकरणों को चलाया जा सकता है।

फोन में पील स्मार्ट रिमोट एप है, जिसके कारण यह स्मार्टफोन पूरे घर के उपकरणों का नियंत्रण कर सकता है।

पी55 नोवो ओक्टाकोर 1.4 गीगाहर्ट्ज पर चलता है, इसमें 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें कम प्रकाश में फोटोग्राफी करने के लिए ट्रिपल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी एलइडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है। फोन की बैटरी 2,500 एमएएच की है।

पैनासोनिक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि ”ग्राहकों की प्राथमिकता तेजी से बदल रही है और हम उन्हें स्मार्ट टेक्नोलॉजी पेश कर बेहतर अनुभव देने में यकीन रखते हैं।“

chat bot
आपका साथी